बेहतर उपचार प्रबंधन को लेकर मैजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आईएमए तथा संबंधित अस्पताल प्रतिनिधि की संयुक्त टीम गठित।

April 26, 2021

बेहतर उपचार प्रबंधन को लेकर मैजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आईएमए तथा संबंधित अस्पताल प्रतिनिधि की संयुक्त टीम गठित।

हिसार, 26 अप्रैल  रवि पथ :

जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने बेहतर उपचार प्रबंधन को लेकर मैजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आईएमए तथा संबंधित अस्पताल प्रतिनिधि की संयुक्त टीम गठित करने के आदेश पारित किए है। आदेशों के अनुसार एमएएमसी अग्रोहा, सीएमसी, गीताजंली, एसएलमिंडा व सोनी बर्न अस्पताल के लिए मण्डलायुक्त के विशेष कार्याधिकारी वेद प्रकाश एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. पीके गुप्ता व डॉ. राजीव बिश्रोई, आईएमए से जेपीएस नलवा की टीम नियुक्त की गई है। जिंदल अस्पताल, सर्वोदया, सेवक सभा, श्री काली देवी अस्पताल व भारत अस्पताल के लिए एसडीएम जगदीप सिंह एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. एमएल कामरा व डॉ. मुकेश तथा आईएमए से डॉ. संदीप कालरा, नागरिक अस्पताल हिसार, सुखदा, गुप्ता, मैडिसिटी तथा वरदान अस्पताल के लिए हांसी के एसडीएम डॉ. जितेन्द्र एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. जोगेन्द्र कपूर व डॉ. कुलदीप व आईएमए से डॉ. महेश दत्त छाबड़ा की टीम नियुक्त की गई है। आधार, शांति देवी, रविन्द्रा, प्रणामी तथा गोस्वामी अस्पताल के लिए बरवाला के एसडीएम राजेन्द्र कुमार एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. पीके गुप्ता व डॉ. अरूणा गर्ग तथा आईएमए से डॉ. अजय महाजन की टीम नियुक्त की गई है।


इस प्रकार से सेना अस्पताल, महात्मा गांधी, खालसा, सिंगला तथा गुरू जंभेश्वर अस्पताल के लिए सीटीएम हिसार एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. एमएल कामरा व डॉ. राहूल तथा सपरा अस्पताल, नोबल, जनता, होली हैल्प व सोनाक्षी अस्पतला के लिए राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र भारद्वाज एक्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. जोगेन्द्र कपूर व डॉ. विनोद की टीम नियुक्त की गई है। उक्त टीमों के साथ संबंधित अस्पतालों के प्रतिनिधि भी कार्यरत रहेंगे। ये टीमें बैड की उपलब्धता, रेमेडिसीवर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन के इस्तेमाल तथा प्रबंधन आदि कार्यो को देखेगी।