गांव नलवा में टेल पर पानी पहुंचाने की सरकार से अपील, फसलें सूखने की कगार पर- जोशीला

August 7, 2020

गांव नलवा में टेल पर पानी पहुंचाने की सरकार से अपील, फसलें सूखने की कगार पर- जोशीला

हिसार- 7 अगस्त रवि पथ :


नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव नलवा में ओपी जिंदल माइनर में टेल पर पानी नहीं पहुंच रहा है! जिससे इलाके में कपास, मूंग, बाजरा व ग्वारी की फसल सूखने के कगार पर है! नलवा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है की नलवा क्षेत्र के लोगों के पानी की इस समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए! उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से टेल पर लगातार पानी नहीं पहुंच रहा है! गर्मी के मौसम में तो टेल पर पानी ना के बराबर पहुंचता है, जिससे किसानों को फसलों के लिए पानी तो दूर पीने के पानी के लिए भी बड़ी किल्लत होती है! कभी-कभी बीच-बीच में बारिश के मौसम के दौरान टेल पर पानी आता है! लेकिन जब पानी की जरूरत होती है तब यहां पानी नहीं पहुंचता!


प्रद्युमन जोशीला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्थानीय सांसद बृजेन्द्र सिंह, स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा से विशेष अनुरोध करते हुए टेल पर पर्याप्त पानी पहुंचाने की अपील की!


जोशीला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के किसानों को जीने के लाने पड़ जाएंगे! किसान बहुत परेशान हैं! क्षेत्र के किसान कई बार सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से मिल चुके हैं! लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं! टेल पर पानी ना आने की वजह से खेत तो दूर पीने के पानी की भी समस्या हो गई है!


जोशीला ने प्रदेश सरकार से नहर में टेल पर पूरा पानी छुड़वाने का कष्ट करने की अपील की है, ताकि किसान जिंदा रह सके! गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव कंवारी में 2000 से 2004 के बीच इनेलो सरकार के दौरान पानी को लेकर कई महीनों तक बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसके बावजूद सरकारें कोई ठोस व्यवस्था टेल पर पानी पहुंचाने की नहीं कर सकी!