40 वर्ष के बाद दोबारा से संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ प्रकाशित किया जाएगा जिले का गजेटियर : उपायुक्त

March 2, 2021

40 वर्ष के बाद दोबारा से संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ प्रकाशित किया जाएगा जिले का गजेटियर : उपायुक्त

गजेटियर के लिए जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध करवाएं विभागाध्यक्ष

हिसार, 02 मार्च रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि लगभग 40 वर्ष के बाद संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ दोबारा से जिले का गजेटियर प्रकाशित किया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों से सूचनाएं, महत्वपूर्ण तथ्य तथा योजनाओं की जानकारी संकलित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों द्वारा अभी तक भी या तो सूचना नहीं भेजी गई है या भेजी गई सूचनाएं अधूरी हैं। ऐसे विभागों की समीक्षा हेतू बुधवार को एक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि गजेटियर एक अधिकृत व प्रमाणिक दस्तावेज है, जिसमें संपूर्ण जिले की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक व आर्थिक जानकारियों को संकलित कर प्रकाशित किया जाता है।

इसलिए विभागों के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि गजेटियर में सम्मिलित की जाने वाली विषय सामग्री और सूचनाएं अधूरी न हो। भेजी गई जानकारियां पूरी तरह से प्रमाणिक हों। सभी विभागाध्यक्ष इस कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द से जल्द सूचनाएं उपायुक्त या जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। इसमें सम्मिलित की जाने वाली सूचना और सामग्री का स्त्रोत अथवा प्रमाण भी अवश्य दें।