आर.डी.एम. सरस्वती का सांस्कृतिक एवं वार्षिक सम्मान समारोह “संस्कार – The values” धूमधाम से संपन्न

April 1, 2023

आर.डी.एम. सरस्वती का सांस्कृतिक एवं वार्षिक सम्मान समारोह “संस्कार – The values” धूमधाम से संपन्न

उकलाना रवि पथ न्यूज़ :

1 अप्रैल उकलाना मंडी ‘चंडीगढ़ रोड़’ स्थित “आर. डी.एम. सरस्वती पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक एवं वार्षिक सम्मान समारोह “संस्कार- दि वैल्यूज” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व शुभारंभ स्कूल निदेशक डॉ० के.सी. शर्मा व प्रधानाचार्या शालू एस. कटारिया ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि “कमांड हस्पताल, चंडीगढ़ के “एच.आर.डिपार्टमेंट के मुखिया कर्नल भूपेश कुमार” ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की “गवर्निंग बॉडी” के चयनित सदस्यों द्वारा बैंड बाजों की धुन के साथ मार्च पॉस्ट करते हुए किया गया।

स्कूल निदेशक डॉ० के.सी. शर्मा,प्रधानाचार्या शालू एस. कटारिया ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम में पहुँचे अनेक गणमान्य व पत्रकार टीम के साथ माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  1. सांस्कृतिक एवं वार्षिक सम्मान समारोह में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा परीक्षा परिणाम व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि भूपेश कुमार, डॉ० के. सी. शर्मा व शालू एस.कटारिया ने सम्मानित किया।
    सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न भावुक, प्रेरणास्पद व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
    विद्यार्थियों ने “जल है तो कल है” नाटक के माध्यम से जल संरक्षण, “रिस्पैक्ट यूअर पेरेंटस” नाटक के माध्यम से बुढ़ापे में अभिभावकों को वृद्धाश्रम में न भेजने की अपील की।
    विद्यार्थियों ने योगा व एरोबिक्स, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित “मणिकर्णिका”,बेटी बचाओ, विभिन्न राज्यों की झाँकी व नृत्य, पुलवामा अटैक से भारत की सैन्य शक्ति, टीचर-पेरेंटस थीम से अध्यापक की व्यथा एवं कृष्ण कोरियोग्राफी से कृष्ण लीला की संपूर्ण झाँकी प्रस्तुत की।
    “संस्कार- दि वैल्यूज” की अंतिम प्रस्तुति में आर.डी.एम. सरस्वती के सभी विद्यार्थियों ने हाथ हिलाते हुए अपने जोश व उत्साह तथा अध्यापकों ने हाथ से हाथ मिलाकर विद्यालय की एकजुटता व टीम कार्यशैली का परिचय दिया।
    प्रेरणास्त्रोत वक्ता व कर्नल भूपेश कुमार ने अपने ओजस्वी भाषण में विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के गुर बताए तथा जीवन में सही समय पर लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी दर्शकों को खोते हुए बचपन की याद दिला दी व महिला सुरक्षा तथा संस्कारों को बचाने का संदेश दिया व क्षेत्रवासियों को “उकलाना जिंदाबाद”के नारे लगाने पर उत्साहित कर दिया।
    सम्मान समारोह के अंत में आर. डी.एम.ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ० के. सी. शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कर्नल भूपेश कुमार, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० भारत बजाज, विभिन्न स्कूलों के संचालकों, पत्रकार टीम के सभी सदस्यों, अभिभावकों, महानुभावों व क्षेत्रवासियों का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर आभार व्यक्त किया व इसी प्रकार संस्था को उन्नतशील बनाने के लिए सहयोग की अपील की।