फसल खरीद कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही : डिप्टी स्पीकर

October 19, 2020

फसल खरीद कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही : डिप्टी स्पीकर

गांव कैमरी में फसल खरीद कार्यों का किया औचक निरीक्षण

हिसार, 19 अक्तूबररवि पथ :

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज गांव कैमरी में फसल खरीद कार्यों का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने खरीद के लक्ष्य, अभी तक किसानों से खरीदी गई फसल तथा फसल के उठान के आंकड़ों की समीक्षा की।
डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों से बातचीत में निर्देश दिए कि फसल बिक्री में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए। खरीद एजेंसी किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल खरीद कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी में बारदाना की कमी ना हो और उठान कार्य में भी तेजी से किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो उसका प्राथमिकता के तौर पर अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जाए।
डिप्टी स्पीकर ने किसानों से मिलकर खरीद कार्यों के बारे में बातचीत की और उनसे प्रतिक्रिया ली। उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों को सुखाकर अनाज मंडी में लाएं ताकि उन्हें बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर अपनी फसल को बेचने के लिए सप्ताह का चयन कर सकते हैं, जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें निश्चित तारीख का मैसेज भेजा जाएगा। किसान अपनी फसल लेकर अनाज मंडी पहुंचे और गेट पास कटवाए, जिसके बाद उनकी फसल को तुरंत खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को अनाज मंडी में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले और किसानों की फसल की खरीद जल्द से जल्द हो। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, अनिवेश यादव, रामदेव आर्य, जगत सिंह, कमल शर्मा व बलवान खोवाल सहित अन्य गणमान्य लोग तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।