फसल खराबे की गिरदावरी नहीं हुई, केवल रफ एस्टीमेट भेजा है: उपायुक्त

September 6, 2020

फसल खराबे की गिरदावरी नहीं हुई, केवल रफ एस्टीमेट भेजा है: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा, सरकार की अनुमति मिलने के बाद एक-एक रकबा की करवाई जाएगी गिरदावरी

आमजन से की अपील- कोरोना के मद्देनजर धरना-प्रदर्शन उचित नहीं

हिसार 6 सितंबर रवि पथ :

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने कहा कि बालसमंद तहसील के गांवों में कपास फसल के 10 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट बनाने की बात सही नहीं है। प्रशासन ने किसानों की शिकायतों के आधार पर अभी खराबे का केवल रफ एस्टीमेट प्रदेश सरकार के पास भेजा है और स्पेशल गिरदावरी की अनुमति मांगी है। अनुमति प्राप्त होते ही क्षेत्र के किसानों के एक-एक रकबे में हुए नुकसान का आकलन अधिकारियों की टीम द्वारा करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस संबंध में भ्रामक समाचार प्रचारित किए जा रहे हैं और कल से धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करना उचित नहीं है और इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। उन्होंने आमजन, विशेषकर बालसमंद तहसील के किसानों से आह्वान किया है कि वे प्रशासन व सरकार पर भरोसा रखें, उनकी फसल में हुए नुकसान की उचित गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।