किसान और उसकी फसल की कोई सुध लेने वाला नहीं :- बलराज कुंड

April 13, 2023

किसान और उसकी फसल की कोई सुध लेने वाला नहीं :- बलराज कुंड

जुलाना, 13 अप्रैल  रवि पथ  :-

जनसेवक मंच संयोजक और महम विधायक भाई बलराज कुंडू ने जुलाना अनाज मंडी के दौरे के दौरान वहाँ के हालातों और किसान की फसल खरीद से सम्बंधित सभी तैय़ारियों का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार की कारगुजारियों और अनदेखी का नुकसान आज किसान को भुगतना पड़ रहा है, खराब मौसम की मार झेल चुके किसान का गेहूँ आज भी खुले में पड़ा है और ना ही फसल की एवं किसान की कोई सुध लेने वाला है। दुर्भाग्य देखिये कि लोगों का पेट भरने वाला अन्नदाता हमारा किसान आज अपने परिवार के भरण पोषण के लिये भी जद्दोजहद करने को मजबूर है। स्पेशल गिरदावरी 15 अप्रैल तक करवाने की बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के सारे दावे धरातल पर फेल साबित हो रहे हैं।
जुलाना अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों से बातचीत के दौरान उन्होने अपनी समस्या विधायक बलराज कुंडू से सांझा की और बताया कि सरसों की सरकारी खरीद न होने की वजह से किसान को लगभग 600 रूपये प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भाई बलराज कुंडू के दौरे के दौरान बलवंत सरपंच, कृष्ण सरपंच, जगबीर नंबरदार, वीरेन्द्र स्वामी, राजेन्द्र सिंगला, योगेश नांदल आदि साथ रहे।

Tags: ,