उपायुक्त ने फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा की कहा, मंडियों में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों

March 18, 2021

उपायुक्त ने फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा की
कहा, मंडियों में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों

हिसार, 18 मार्च रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने रबी सीजन की विभिन्न फसलों की खरीद को लेकर सभी उपमंडलाधीश, मार्केट कमेटी व विभिन्न खरीद एंजैसियों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद को लेकर सभी प्रकार के प्रबंधों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खरीद कार्य के लिए फिलहाल 24 मंडियां निर्धारित की गई हैं। सभी मंडियों में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। फसल खरीद कार्य किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और खरीद कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के लिए मंडी में आने तथा बिक्री उपरांत जाने के लिए सभी रास्ते दूरूस्त किए जाएं। फसल लेकर आने वाले किसानों और उनकी फसलों का रजिस्टर में इंद्राज हो। इसकी समय-समय पर जांच की जाएगी। फसल खरीद के उपरांत उठान कार्य भी निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाना चाहिए।


उपायुक्त ने सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाने वाले किसानों को खरीद को लेकर पहले ही एसएमएस भेजा जाए, ताकि वे निर्धारित तिथि को अपनी फसल मंडी में ला सके। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में बिजली, पेयजल, शौचालय, आवागमन के रास्ते आदि व्यवस्थाएं दूरूस्त हों। अनाज को व्यवस्थित तरीके से रखवाया जाए ताकि मंडी में जाम ना लगे। इसके अतिरिक्त बरसात से फसलों को भीगने से बचाने को लेकर भी तिरपाल इत्यादि के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। जलभराव की स्थिति में पंपिग तथा जेनसैट की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि फसलों में नमी मापने के यंत्र एकदम सही हों। इसके लिए नमी मापक यंत्रों को प्रमाणित किया जाए। इन यंत्रों में छेड़छाड़ पाए जाने पर संबंधित के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों के निपटान हेतु गठित की जाने वाली कमेटी किसानों की शंकाओं का समाधान करेगी। फसल खरीद के कार्य में पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।
इस अवसर पर एसडीएम हिसार जगदीप सिंह, एसडीएम बरवाला राजेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, एसडीएम हांसी डॉ. जितेंद्र अह्लïावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।