चालकों को लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

July 5, 2021

चालकों को लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

पोर्टल पर ऑनलाइन लिया जा सकता है बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण

05 जुलाई  रवि पथ :

जिला रैडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि चालकों को लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। आमजन की सुविधा को देखते हुए यह प्रशिक्षण भारतीय रैडक्रास सोसायटी की राज्य शाखा के दिशानिर्देशानुसार ऑनलाइन किया हुआ है। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदक लाइसेंस बनवाने के लिए प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण करना चाहता है तो www.haryanaredcross.in के पोर्टल पर जाकर एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण ऑनलाइन ले सकता है। प्रशिक्षण की फीस भी ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षाणर्थी को उसके रजिस्ट्रेशन नंबर पर प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाता है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए रैडक्रॉस सचिव रविन्द्र लोहान ने बताया कि अभ्यार्थी घर बैठे उक्त पोर्टल पर जाकर अपना कोर्स कर सकता है। इससे अभ्यार्थियों को कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने नहीं पड़ेगें।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड रखे गए हैं, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रशिक्षण के इच्छुक है वह ऑनलाइन चुने और जो ऑफलाइन के इच्छुक हैं वह ऑफलाइन पंजीकरण कराके प्रशिक्षण लेने हेतु तिथि का चयन करके कार्यालय में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर 30 जून तक कुल 5728 ऑनलाइन व 822 प्रशिक्षण ऑफलाइन दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 6550 प्रशिक्षणार्थियों को इस समयावधि के दौरान एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया तथा आगे भी यह प्रशिक्षण जारी रहेगा।