हाई कोर्ट से सहमति मिलते ही नए वकीलों के लिये चैम्बर की फ़ाइल तुरन्त अप्रूव की जाएगी

December 5, 2021

हाई कोर्ट से सहमति मिलते ही नए वकीलों के लिये चैम्बर की फ़ाइल तुरन्त अप्रूव की जाएगी

हिसार बार से बताया 70 साल का रिश्ता, सदैव रहेगा सहयोग

जिला बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी के नवीनीकरण कार्यो व मुख्य प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन, विकास कार्यो के लिये जारी की 31 लाख की ग्रांट।

हिसार, 5 दिसम्बर रवि पथ :

रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश की ऐतिहासिक जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने जिला बार एसोसिएशन की बार लाइब्रेरी के नवीनीकरण कार्यो व मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बार पदाधिकारियों के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री चौटाला ने जिला बार एसोसिएशन को ग्यारह लाख रुपये की ग्रांट जारी की थी, इसके साथ साथ उन्होंने राज्य मंत्री अनूप धानक के कोटे से भी बार एसोसिएशन को दस लाख की ग्रांट जारी करवाई थी, इस ग्रांट से लाला लाजपतराय चैम्बर कॉम्प्लेक्स में मुख्य द्वार सहित अन्य कई कार्य हो चुके है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, सचिव सन्दीप बूरा, सह सचिव पीयूष तापडिय़ा, कोषाध्यक्ष सीता राम भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता पी के संधीर, एम एस नैन, कलम सिंह सहरावत, अजय चौधरी, रीतू ढुल, जसबीर ढिल्लों, कर्ण सिंह तंवर, बलबीर सिंह बराड़, अमन ढिल्लों, जयबीर काजला, कमला सहरावत ने दुष्यंत चौटाला का बार रूम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बार की तरफ से मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वकीलों से रूबरू होते हुए कहा कि हिसार बार एसोसिएशन का उनके परिवार के साथ पिछले 70 सालों से अटूट रिश्ता रहा है जो कि आगे भी बखूबी निभाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि बार का विकास करवाना उनका खुद का दायित्व है और इसके लिये वे व उनका परिवार सदैव तैयार रहा है। उन्होंने कहा कि नए वकीलों के लिये चैम्बर बनाने के लिये जमीन की फ़ाइल की जिस दिन हाई कोर्ट से सहमति प्राप्त होगी, तुरंत अप्रूव करवा दी जाएगी। इससे वकीलों को चैम्बर मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वकीलों के पुराने चैम्बर के कॉरिडोर में कोटा स्टोन व बाथरूम सहित अन्य विकास कार्यों के लिये 31 लाख रुपये की ग्रांट जारी की। उन्होंने आज के प्रारूप में समाज को दिशा दिखाने में वकीलों की अहमियत पर खास जोर दिया। इस अवसर पर सुरेंदर मोहन आनंद, कुलबीर जांगू, रोहतास रेपसवल, सी.डी. सिंगला, प्रेम चौधरी, अश्विनी आर्य, राजेंदर हरना, अनेन्द्र लोहरा, सुशील ज्याणी, श्याम जांगडा, बारू राम, राजेन्द्र बिश्नोई, मोहित दुहन, रोहताश दुहन, विक्रम पंघाल, नरेंदर मेहरिया, धर्मपाल बांगर, धर्मपाल भाटिया, मोहित चौधरी, वीरेंदर शर्मा, प्रभु दयाल जाखड़, राजेंदर जाखड़, वीरेंदर शर्मा कवारी, अमन ढिल्लों, हरी सिंह बूरा, आत्म प्रकाश रहेजा, जसबीर ढिल्लों, अमित ढिल्लो, प्रसिद्ध नैन, गुलशन बब्बर, संदीप धानिया, बजरंग इंदल, ब्रिजेन्दर बेनीवाल, रिंकू खटाना, शकील खान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

नही देखी ऐसी बार लाइब्रेरी……
हिसार बार का मॉडल पूरे प्रदेश में स्थापित करेंगे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी की भव्यता को देखकर इतने गदगद व खुश नजर आए कि उनके मुख से अनायास ही यह निकला कि नहीं देखी ऐसी लाइब्रेरी……।
उन्होंने इसकी प्रशंशा करते हुए कहा कि बार पदाधिकारियों ने जिस प्रकार से जिला बार लाइब्रेरी को अपनी काबिलियत से सजाया है, उनकी सुंदरता देखते ही बनती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार की बार लाइब्रेरी को प्रदेश में मॉडल के तौर पर स्थापित करेंगे।