फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों की गैंग पर की छापामारी, कैंटर व कार से चूरापोस्त, गांजा व अवैध हथियार बरामद, सिरसा के दो व्यक्तियों सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर

August 6, 2020

फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों की गैंग पर की छापामारी, कैंटर व कार से चूरापोस्त, गांजा व अवैध हथियार बरामद, सिरसा के दो व्यक्तियों सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर

फतेहाबाद,  6 अगस्त रवि पथ :

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने सिरसा रोड पर छापेमारी कर एक कार व कैंटर से चुरा पोस्त व गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्तोल व 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।

पकड़े गए लोगों की पहचान विनोद कुमार उर्फ बतरा निवासी भोडिय़ा बिश्नोईयान जिला हिसार, बलविन्द्र सिंह हिजरावां कलां हाल प्रेम नगर सिरसा, विरेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी तलवंडी बादशाहपुर जिला हिसार हाल शिव नगर फतेहाबाद व हरी सिंह निवासी नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरसा रोड स्थित अग्रसैन कालोनी में किराये के मकान में कुछ लोग राजस्थान से नशा लाकर तस्करी का काम करते हैं। इस पर पुलिस टीम ने एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी की तो उक्त लोग एक कार व कैंटर में नशा सप्लाई करने की तैयारी में थे।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कार व कैंटर से 31 किलो चूरापोस्त, 1 किलो 200 ग्राम गांजा, 1 पिस्तोल .32 बोर व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम चुरा पोस्त व गांजा राजस्थान से लेकर आते है और पंजाब व हरियाणा में बेच देते है।