फसल अवशेष प्रबन्धन : प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी योग्य आवेदकों को सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय

October 6, 2021

फसल अवशेष प्रबन्धन : प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी योग्य आवेदकों को सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय

हिसार, 06 अक्टूबर  रवि पथ :

फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत सभी योग्य आवेदकों को सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। इस सन्दर्भ में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महोदय स्वप्निल रविन्द्रा पाटिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जोन के योग्य आवेदकों को कस्टम हायरिंग सैन्टर एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्र के अनुदान हेतू अनुमोदन किया गया है। रेड एवं येलों जोन के अतिरिक्त ग्रीन जोन के भी सभी योग्य आवेदकों को कस्टम हायरिंग सैन्टर एंव व्यक्तिगत श्रेणी को अनुदान पर मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, बशर्ते स्कीम की शर्तें एवं दस्तावेज पूरे करते हो। जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी के अनुमोदन उपरांत सभी योग्य आवेदक अपने बिल 9 अक्टुबर तक https://www.agriharyanacrm.com पर अपनी मशीन का बिल, ईवे-बिल, मशीन के साथ फोटो (जी0पी0एस0 सहित) अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। किसान भाई पोर्टल पर उपलब्ध सूचीबद्व डीलर/निर्माता से मोल-भाव करके अपनी पंसद की मशीन खरीद सकते है। सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए यह निर्णय फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।