फतेहाबाद पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी का मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास करते दो गिरफ्तार, पुछताछ के दौरान तीन बाइक चोरियों का हुआ खुलाशा

फतेहाबाद पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी का मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास करते दो गिरफ्तार, पुछताछ के दौरान तीन बाइक चोरियों का हुआ खुलाशा

फतेहाबाद, 10 दिसम्बर रवि पथ :

सीआईए टोहाना पुलिस ने पंजाब से चोरी हुए एक मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस से बचने के लिए इन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी बदल हुई थी। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम संदीप उर्फ सीपन निवासी कुनाल व जगजीत उर्फ जग्गी निवासी मानकपुर बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम एएसआई औमप्रकाश के नेतृत्व में दौराने नाकाबंदी रतिया रोड़ नई अनाज मण्डी टोहाना के गेट पर मौजूद थे।

उसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को चैकिंग के लिए रोककर बाइक के कागजात मांगे तो कोई कागजात पेश नही कर सकें। दोनों आरोपियों ने पुलिस की प्रथम पूछताछ पर बताया की उन्होंने यह मोटरसाइकिल दो माह पहले पंजाब के सरदूलगढ़ कैंचियों से चोरी किया था और टोहाना इसे बेचने आए थे। मोटरसाइकिल पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह भी फर्जी थी। पुलिस के ओर गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियों ने फतेहाबाद से दो ओर बाइक चोरी करना कबूल किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है।