चाइल्ड आर्ट इवेंट 2021 में लोटस स्कूल रहा जिले भर में प्रथम

December 16, 2021

चाइल्ड आर्ट इवेंट 2021 में लोटस स्कूल रहा जिले भर में प्रथम

सेकेंडरी वर्ग में संजना रही प्रथम व अंशिका रही मिडिल कैटेगरी में तृतीय

रवि पथ न्यूज़ :

हरियाणा के विद्यालयों में दा वर्ल्ड टाइम्स ने ऑनलाइन चाइल्ड आर्ट इवेंट 2021 की प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता को उन्होंने मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के तीन वर्गों में विभाजित किया और “सलूशन टू पोलूशन” टाइटल पर पेंटिंग बनवा कर अपलोड करवाई गई। इसके अंदर उकलाना के लोटस इंटरनेशनल स्कूल की दो छात्राओं ने भाग लिया और दोनों ही छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के सेकेंडरी वर्ग में लोटस स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा संजना ने पूरे जिले में सबसे सुंदर पेंटिंग बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मिडिल कैटेगरी वर्ग में कक्षा आठवीं की अंशिका लोटस ने पूरे जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक महेंद्र कुनर, कपिल नारंग व प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर सुमन की भी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि लोटस इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास को मुख्य मानकर ही कार्य करता है और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों द्वारा विजय स्थान प्राप्त करना इस बात को सार्थक सिद्ध करता है।