एकीकृत विमानन केंद्र व एयरोट्रोपोलिस परियोजना से बदलेगी हिसार की तस्वीर

January 15, 2021

एकीकृत विमानन केंद्र व एयरोट्रोपोलिस परियोजना से बदलेगी हिसार की तस्वीर

वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के लिए विधायक डॉ. कमल गुप्ता एयर टैक्सी से चंडीगढ़ रवाना

हिसार, 15 जनवरी रवि पथ :

विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि एकीकृत विमानन केंद्र व एयरोट्रोपोलिस परियोजना के जिले के विकास के लिए बेहद अहम साबित होगी और इन परियोजनाओं के फलीभूत होने के बाद हिसार की पहचान देश और दुनिया के एक बड़े नगर के रूप में होगी।
हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से इन महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा के लिए शुक्रवार को एयर टैक्सी से चंडीगढ़ रवाना होने से पूर्व हवाई अड्डïे पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों से हिसार हवाई अड्डïे के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश तथा केंद्र सरकार के विचाराधीन विषयों पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ यानि उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत हिसार से आरंभ की गई एयर टैक्सी एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में प्रथम चरण है। अब आने वाले दिनों में अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को फलीभूत किया जाना है। ‘उड़ान’ योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विधायक गुप्ता ने कहा कि भारतवर्ष के कई लोगों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने की तरह होता है। इसी सपने को साकार करने के लिए ‘उड़ान’ योजना शुरू की गई है। यह योजना क्षेत्रीय संपर्क योजना पर आधारित है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के 78 हवाई अड्डïों, 31 हैलीपेड व 325 नए मार्ग जोडऩे का प्रस्ताव रखा गया था। हिसार की एयर टैक्सी इन्हीं में से एक है। चंडीगढ़ सेवा के बाद एयर टैक्सी कंपनी द्वारा हिसार से देहरादून और धर्मशाला के लिए इसी माह हवाई सेवा की शुरूआत की जाएगी।


उन्होंने कहा कि हिसार में हवाई अड्डे के लिए 7 हजार 300 एकड़ भूमि का प्रावधान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 10 हजार एकड़ भूमि को भी हवाई अड्डे के उद्देश्यों के लिए शामिल करने की दिशा में कार्य योजना पर विचार किया जा रहा है, ताकि एकीकृत विमानन केंद्र और एयरोट्रोपोलिस परियोजना के साथ-साथ हिसार को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके। इस अवसर पर हिसार हवाई अड्डïा के विस्तार को लेकर किए जा रहे प्रयासों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक गुप्ता को फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुजीत कुमार, प्रवीन पोपली, सुरेश गोयल धुपवाला, रामचंद्र गुप्ता, महाबीर जांगड़ा, विकास जैन, जेडी मेहता, पंकज ओबराय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।