मैं सिरसा का लाल हूं और मेरा पूरा जीवन सिरसा को समर्पित: डॉ.अशोक तंवर

April 22, 2019

डॉ.अशोक तंवर के समर्थन में एक मंच पर इकट्ठा हुए सभी कांग्रेसजन
मैं सिरसा का लाल हूं और मेरा पूरा जीवन सिरसा को समर्पित: डॉ.अशोक तंवर
भाजपा के खात्मे के लिए कांग्रेस को वोट दें: डॉ.अशोक तंवर

रवि पथ ब्यूरो चंडीगढ़, 22 अप्रैल

हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने शनिवार को सिरसा की आम जनता का आर्शीवाद लेकर बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। डॉ.तंवर ने अपने पिता श्री दिलबाग सिंह, पत्नी अवंतिका माकन तंवर, बच्चों व ऑल इंडिया एससी कमीशन के पूर्व वाईस चैयरमैन राजकुमार वेरका के साथ लघु सचिवालय में जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। अपना नामांकन पत्र भरने से पूर्व डॉ.अशोक तंवर ने सिरसा के बाजारों से पदयात्रा कर लोगों से भाजपा के कुशासन का अंत करने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान डॉ. तंवर के समर्थन में सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े कांग्रेस नेता एक ही मंच पर दिखाई दिए और मंच के माध्यम से ये विश्वास दिलाया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेगें। डॉ. तंवर को आर्शीवाद देने सिरसा के ऐतिहासिक नेहरू पार्क में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मै सिरसा का लाल हूं और सिरसा मेरी कर्मभूमि है, इसलिए मेरा और मेरे परिवारजनों का पूरा जीवन सिरसा के लोगों को समर्पित है। उन्होने कहा कि मैने बतौर सांसद इस क्षेत्र के लिए 45000 करोड़ रूपये की परियोजनाएं लाने का काम किया था और अब जब दोबारा आपके आर्शीवाद से मुझे मौका मिलेगा तो मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ रूपये की परियोजनाएं लाने का काम करूंगा।


उन्होने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने आजतक जो भी कहा है, वो कर के दिखाया है और इसीलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र का नाम ‘हम निभाएगें’ रखा है। डॉ.अशोक तंवर ने आगे कहा कि देश की जनता ने भाजपा के 2014 के जुमला पत्र को भी देख लिया और लगातार पिछले पांच साल से इसका खामियाजा भी भुगत रही है। न तो आज तक लोगों के खाते में 15 लाख रूपये आए हैं, न बेरोजगार युवकों को दस करोड़ नौकरियां मिली है, न ही अभी तक अच्छे दिन आए है। अब तो भाजपा इस मुद्दे पर पत्रकार भाईयों के सवाल पूछने पर बिफर जाती है और उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर देती है। उन्होने कहा कि नाम बदलने में माहिर भाजपा सरकार लोगों को ये तो बताएं कि 2014 के घोषणा पत्र में जो 154 वायदे किए थे, उनमें से उन्होने कितने वादों को पूरा किया है। भाजपा को अपने ही 2014 के घोषणा पत्र के भूत से डर लगने लग गया है और इसीलिए अब इसका नाम बदलकर संकल्प पत्र कर दिया। इसके अलावा उन्होने लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, जैसे वरिष्ठ नेताओं के बहाने बीजेपी को कौरवों की सेना बताते हुए कटाक्ष किया। उन्होने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र के मुख्यपृष्ठ पर छपे हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओं की फोटो हटा दी गई है और 2019 के संकल्प पत्र में उनकी जगह वन मैन शो नरेन्द्र मोदी ही नजर आते हैं, जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य पृष्ठ पर आम जनता की फोटो नजर आ रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को देश का प्रथम फेकूं और जुमलेबाज प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि मोदी जी को अब तो ये भी याद नही रहता है कि उन्होने कल क्या कहा था और वे उस बात पर कायम भी रह पाएगें या नही। पाकिस्तान, सेना, आतंकवाद, जातिवाद, धर्म, क्षेत्र आदि मुद्दे उछालना एवं जुमलों पर आधारित राजनीति करने के माहिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चायवाले से चौकीदार का अवतार धारण करने के अलावा अपने पांच साल के कार्यकाल में कुछ नही किया है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने पर डॉ.तंवर ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर चौकीदार जाग रहा था तो पुलवामा में आतंकवादी हमला क्यों हुआ, आतंकियों के पास 350 किलो विस्फोटक कहां से आया और उन्हें ये कैसे पता चला कि सीआरपीएफ का काफिले में कौन सी गाड़ी बुलेट पूफ्र नही है? उन्होने कहा कि अगर चौकीदार सावधान था तो पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी हजारों करोड़ो रूपये का चूना लगाकर कैसे भाग गए। इसी प्रकार जब विजय माल्या भागने से पहले संसद भवन में वित्तमंत्री अरूण जेटली से हाथ मिलाकर इजाजत ले रहा था तब क्या चौकीदार सो रहा था।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के विकास और आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर घोषणा-पत्र जारी किया गया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्य रूप से 15 वायदे किए गए है जिनमें देश से गरीबी मिटाने के लिए न्याय योजना, रोजगार क्रांति, किसान और खेतीहर मजदूर, स्वास्थ्य सुविधाएं, जीएसटी, बेहतरीन गुणवता वाली शिक्षा, लैंगिक न्याय, आदिवासी ,वासभूमि का अधिकार, घृणा अपराधों का खात्मा, स्वतंत्रता का जश्न, मुख्य संस्थानों की सुरक्षा, नगरीय और शहरी शासन तथा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन आदि मुख्य है। डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में गरीबी मिटाने के लिए न्यूनतम आय गारंटी के लिए न्याय योजना लागू करने का संकल्प किया है, जिसके तहत भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को हर साल 72000 रूपये दिए जाएगें। उन्होने कहा कि कांग्रेस के इस ऐतिहासिक कदम से देश के 25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होने आगे कहा कि भाजपा ने 2014 के चुनावों में देश के दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नही किया और कांग्रेस ने अब अपने घोषणा-पत्र में देश के युवाओं को रोजगार देने को अपनी प्रथम प्राथमिकता मानकर ये वादा किया है कि जहां सार्वजनिक क्षेत्र में 34 लाख नौकरियां देना सुनिश्चित करेगें तो वही मार्च 2020 से पहले केन्द्र सरकार के 4 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएगी।
ऐतिहासिक नेहरू पार्क में उमड़ी भीड़ को पूर्व सांसद चौ.रणजीत सिंह, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री बिल्लू कादियान, पूर्व मंत्री संपत सिंह, डॉ.राजकुमार वेरका, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व विधायक दूड़ाराम, पूर्व विधायक जरनैल सिह, डॉ.केवी सिंह, जयपाल सिंह लाली, शीशपाल केहरवाला, रमेश भादू, होशियारी लाल शर्मा, नवीन केडिया, कुलदीप गदराना, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, संजय हिटलर, शबनम गोदारा, दलबीर भारती, राजबीर सधु, सतविन्द्र सिंह टिम्मी,भवानी सिंह, ओमप्रकाश देवीनगर, सुदेश अग्रवाल समेत सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े नेताओं ने संबोधित किया।