ई-ऑफिस प्रणाली को तय समायावधि में लागू करना सुनिश्चित करें विभागाध्यक्ष : उपायुक्त

November 16, 2020

ई-ऑफिस प्रणाली को तय समायावधि में लागू करना सुनिश्चित करें विभागाध्यक्ष : उपायुक्त

हिसार, 16 नवंबर रवि पथ :


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि भारत सरकार की राष्टï्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत विभिन्न विभागों में स्वचालित तरीके से फाईलों के प्रबंधन को लेकर लागू की गई ई-ऑफिस प्रणाली के कार्य को विभिन्न विभागों के अधिकारी तय समयावधि में पुरा करें। आज इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग ई-मेल आईडी बनने तथा विभिन्न जानकारियों के अपडेशन के बाद फाईलों को ई-आफिस प्रणाली के तहत डील करने की शुरूआत करें।
प्रणाली के शुरूआती चरण में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नगराधीश, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित फाईलों का कार्य बहुत जल्द आनलाईन तरीके से आरंभ हो जाएगा। अन्य विभाग भी इस संबंध में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की तरफ से अभी भी विभिन्न सूचनाएं लंबित हैं वे अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत स्टाफ के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर सहित सभी जरूरी सूचनाएं निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर ई-मेल आईडी ईऑफिसहिसारएटदारेटजीमेलडॉटकाम पर तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी अधिकृत आईडी जनरेट की जा सके।
इस अवसर पर एडीसी अनीश यादव, एएसपी उपासना, सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए शालिनी चेतल, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश राजेेन्द्र कुमार, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï, अतिरिक्त डीआईओ अखिलेश, सीएमजीजीए दीप ठक्कर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।