147 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण

January 4, 2021

147 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा की

हिसार, 04 जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जिला के विभिन्न गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं। योजना की समीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि हिसार जिला में 276 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है। अभी तक 13 गांवों में यह कार्य पूरा किया जा चुका है। 147 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है। कार्य को ओर अधिक गति देने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन भी उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवादों को निपटाने की दिशा में स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा किया जाए। गांवो को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए ड्रोन कैमरों और नई तकनीक से ग्रामीणों के मकान व प्लाटों की मैपिंग कर उसका डिजीटल नक्शा तैयार करने का काम भारत सरकार की संस्था सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है।


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार में लाल डोरा मुक्त हो चुके गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में आबादी की जमीन का व्यवस्थित रिकॉर्ड ना होने के कारण विवाद पैदा होते थे। स्वामित्व योजना से लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का आधिकारिक रूप से मालिकाना हक मिलने लगा है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ सुरजभान व एक्सइन पंचायती राज प्रेम सिंह राणा सहित राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।