डॉ प्रियंका सोनी ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों की समीक्षा की।

August 11, 2020

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों की समीक्षा की।

हिसार, 11 अगस्त  रवि पथ:


मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय परिसर में ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के पैमाने, सीसीटीवी कैमरा, डबल लॉक सिस्टम, जवानों की तैनाती तथा अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।


उपायुक्त ने वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि अधिकारियों द्वारा वेयरहाउस के सुरक्षा मानकों तथा अन्य बिंदुओं पर प्रतिमाह जांच की जाती है ।

इसके अंतर्गत ईवीएम गोडाउन एवं वीवीपीएटी गोडाउन की सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म जांच करनी होती है। इसका एक प्रतिवेदन भी भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाता है। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।