जिले में 6 लाख 12 हजार 663 वैक्सीन डोज दी गई

August 16, 2021

जिले में 6 लाख 12 हजार 663 वैक्सीन डोज दी गई

हिसार, 16 अगस्त  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अब तक 6 लाख 12 हजार 663 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 4 लाख 92 हजार 380 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक तथा 1 लाख 20 हजार 283 व्यक्तियों को वैक्सीन की दुसरी खुराक दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। विभाग द्वारा वैक्सीन विभिन्न चरणों के माध्यम से लगाई जा रही है, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी बहुत जरूरी है। विभाग द्वारा बगैर पंजीकरण के तथा नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली खुराक लें ली है, वे दूसरी खुराक निर्धारित समय पर अवश्य लेना सुनिश्चित करें।