जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत गांव पीरावाली का दौरा किया

January 8, 2021

जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत गांव पीरावाली का दौरा किया

हिसार रवि पथ रवि पथ  :

जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा का गांव पीरावाली पहुचनें पर गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीरावाली पहुचनें पर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रबंधक सदर हिसार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगो से मुलाकात कर गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा व उसके तवरित समाधान का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक ने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
पुलिस अधीक्षक राणा ने ग्राम वासियों को बताया कि नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही ग़लत प्रभाव डालता हैं। नशा एक गंभीर समस्या है। नशे के आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुक़सान कि भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है।
उन्होंने बताया कि जो लोग नशे की लत में पड़ चुके है उन्हे नशे पर काबू पाने के लिए बस इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। वे अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से नशे की लत से छुटकारा पा सकते है।


इसके साथ ही जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण युवाओं से मुलाकात कर युवाओं को खेलो व शिक्षा के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने को प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ साथ अपराध से भी दूर रहे और आपसी गुटबाजी से बचे। उन्होंने कहा कि अगर गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करे व आपसी भाईचारा बनाकर रखें। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मौजूद ग्रामीणों ने प्रवर पुलिस अधीक्षक के अनुरोध का स्वागत करते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।