कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

April 23, 2022

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

सोनीपत व गोहाना के किसानों तथा आढ़तियों से सीधी मुलाकात कर सुनी समस्याए

कृषि मंत्री होने के नाते फसलों के दाम पर बढऩे पर मिलती विशेष खुशी: जय प्रकाश दलाल


सोनीपत-गोहाना रवि पथ :

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि जब किसानों की फसलों के दाम बढ़ते हैं तो उन्हें एक विशेष खुशी की अनुभूति होती है, क्योंकि वे कृषि मंत्री हैं। अभी और दाम बढ़ सकते हैं, जिसका विशेष लाभ किसानों को मिलेगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल शनिवार को अनाज मंडियों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने गोहाना व सोनीपत की अनाज मंडियों का दौरा करते हुए हर प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंडियों में फसलों की आवक, खरीद तथा उठान की पूर्ण जानकारी ली। किसानों को निर्धारित समयसीमा में भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। मंडियां किसानों से चलती हैं। किसानों को हर प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं।
सोनीपत अनाज मंडी के दौरे के दौरान आढ़तियों ने कृषि मंत्री के समक्ष कुछ मांगें रखी, जिनमें प्रमुख रूप से फड़ का नवनिर्माण, मुख्यद्वार का निर्माण और चारदिवारी का निर्माण शामिल थी। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को पूरा करवायेंगे। इस मौके पर पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने एक व्यापारी को प्रस्तुत करते हुए संबंधित अधिकारी की शिकायत की। कृषि मंत्री ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए अधिकारी को उचित व्यवहार के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने मंडी में आये गेहूं की भी जांच की। उन्होंने किसान रामकिशन के गेहूं का निरीक्षण करते हुए कुशलक्षेम भी पूछा। साथ ही उन्होंने पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है, जिस पर किसान ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए कहा कि सभी मंडियां सही प्रकार से चल रही हैं। जहां सुधार की आवश्यकता है वहां किया जा रहा है। विषय से हटकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई भविष्य नहीं है। हरियाणा के किसानों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बहुत उम्मीद थी कि वे एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलायेंगे। किंतु पंजाब के वित्त मंत्री के बयान ने हरियाणा के किसानों को निराश कर दिया है।
इस मौके पर एसडीएम शशि वसुंधरा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, पूर्व चेयरमैन अनिल झरोंठी, संजय वर्मा, चरण सिंह जोगी, अतुल जैन, एडवोकेट रजनीश मलिक, मार्केट कमेटी के सचिव जितेंद्र सेन आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति तथा आढ़ती और किसान मौजूद थे।