डॉ. ललित मोहन बंसल ने डोनेट किए 10 इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर

April 2, 2020

डॉ. ललित मोहन बंसल ने डोनेट किए 10 इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर
उपायुक्त ने इस भेंट को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी मदद बताकर जताया आभार
हिसार, 2 अप्रैल रवि पथ
लाइफ लाइन अस्पताल के संचालक डॉ. ललित मोहन बंसल ने कोरोना संकट के मद्देनजर आज उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को उनके कार्यालय में 10 इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर डोनेट किए। इसके लिए उपायुक्त ने डॉ. बंसल का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दी गई इस भेंट को कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में बहुत बड़ी मदद बताया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना रोग के मद्देनजर किसी व्यक्ति को छूए बिना उसके शारीरिक तापमान की जांच में थर्मल स्कैनर बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है। सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर इसकी बढ़ती मांग के चलते बाजारों में इसकी उपलब्धता भी आजकल काफी कम हो गई है। ऐसे समय में डॉ. ललित बंसल द्वारा डोनेट किए गए इंफ्रा रेड थर्मल स्कैनर प्रशासन के लिए काफी मददगार साबित होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकता की वस्तु की समय पर उपलब्धता इसके महत्व को काफी अधिक बढ़ा देती है। इस समय कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में जिन वस्तुओं व उपकरणों की जरूरत है उनका मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने अन्य साधन संपन्न व्यक्तियों से भी मुश्किल की इस घड़ी में दिल खोलकर दान देने का आह्वïान किया है ताकि उनके द्वारा दी गई डोनेशन का लाभ समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंच सके।