खट्टर सरकार में हरियाणा के बेरोजगारों से बड़ी धोखाधड़ी

February 1, 2021

खट्टर सरकार में हरियाणा के बेरोजगारों से बड़ी धोखाधड़ी

बिजली विभाग के एसडीओ के 180 पदों में से हरियाणा के सिर्फ 20 युवाओं को मिली

नौकरी बाहर वाले नौकरी ले गए और हरियाणा के युवा मुंह देखते रहे

 चंडीगढ़ रवि पथ :

2 साल पहले जिन बिजली विभाग के एसडीओ के 90 पदों की भर्ती में हरियाणा के युवाओं की अनदेखी का रोना रोकर दुष्यंत चौटाला ने भर्ती कैंसिल करवाई थी और बड़ी वाहवाही लूटी थी वही भर्ती सरकार में शामिल होने के बाद जैसी की तैसी फिर से हो गई।
विभाग के इलेक्ट्रिकल एसडीओ के 180 पदों में से हरियाणा के सिर्फ 20 युवाओं को नौकरी मिल पाई जबकि 160 से बाहर के युवाओं को दी गई ।
मनोहर लाल खट्टर बार-बार यह दावा करते रहे कि हरियाणा की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाएगी ।
दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट नौकरी में हरियाणा के युवाओं को 75 फिसदी रिजर्वेशन देकर बड़ा वादा पूरा किया लेकिन सरकारी नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को रोजगार मंत्री होते हुए भी वे हरियाणा के युवाओं की पैरवी करने में नाकाम रहे ।


2 साल पहले बिजली विभाग के एसडीओ के लिए 90 पदों की भर्ती में हरियाणा के सिर्फ 6 युवाओं का सिलेक्शन हुआ था जिस पर प्रदेश में भारी बवाल मचा था और दबाव में आकर खट्टर सरकार को वह भर्ती रद्द करनी पड़ी थी, लेकिन दोबारा भर्ती में भी हरियाणा के युवाओं को कोई फायदा नहीं हुआ। पदों की संख्या 90 से 180 होने के बावजूद हरियाणा के सिर्फ 20 युवाओं को ही नौकरी मिल पाई जबकि 75 फिसदी पदों पर बाहर के युवा नियुक्ति ले गए।
खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री होते हुए भी दुष्यंत चौटाला के बिल्कुल भी नहीं चली या यह कभी कह सकते हैं कि दुष्यंत चौटाला को अंधेरे में रखकर हरियाणा के युवाओं को नौकरी देन