किरण ने आगे कहा कि मेरिट वाले बच्चों की बजाए अटैची वाले बच्चों की नौकरी देकर एक बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है।

December 18, 2021

हरियाणा विधानसभा पर लगा धन्यवाद का धब्बा धोने के लिए भेजना होगा प्रस्ताव: किरण चौधरी

चंडीगढ़ 18 दिसम्बर  रवि पथ ,

प्रदेश के कद्दावर राजनीतिक परिवार से संबंधित कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी द्वारा एक प्राइवेट बिल के प्रस्ताव लाने की चर्चा पूरे विधानसभा में रही। इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि जब केंद्र द्वारा यह तीनों काले कानून पास किए गए तो हरियाणा विधानसभा द्वारा बहुत जोर-शोर से धन्यवाद केंद्र को धन्यवाद भेजा गया, जबकि विपक्ष ने जोरदार विरोध करते हुए इस सत्र में भाग तक नहीं लिया।

किरण चौधरी ने कहा कि अब जब तीनों काले कानूनों की वापसी हुई तो यह दायित्व हमारी विधानसभा का बनता है कि जो धन्यवाद करने का धब्बा हरियाणा विधानसभा पर लगा, इसे धोने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास करके केंद्र के पास भेजना चाहिए कि एमएसपी पर निर्धारित कानून जल्द से जल्द बनाया जाए और एमएसपी से नीचे खरीद करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही का प्रावधान भी इसमें होना चाहिए। मैं यह प्रस्ताव लेकर आई हूं जो हरियाणा के दिल की बात है और इस सरकार को यह प्रस्ताव जल्द से जल्द विधानसभा से पास करने में और केंद्र के पास भेजने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

वहीं चौधरी ने कहा कि एचपीएससी और एचएसएससी में किस प्रकार से नौजवान बच्चों की पूरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। 75 फीसदी रोजगार देने के दावे करने वाली सरकार में, खर्ची-पर्ची को रोकने की बात करने वाली सरकार में अटैची में पैसे देकर नौकरी ली जा रही है, इस मुद्दे पर खुलेआम चर्चा होनी चाहिए। इस दलदल में जड़े कहां तक पहुंची हुई हैं, इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी को हटाने से कुछ समाधान नहीं होगा। सरकार को लीपापोती करने की बजाय खुलकर चर्चा करवानी चाहिए।

किरण ने आगे कहा कि मेरिट वाले बच्चों की बजाए अटैची वाले बच्चों की नौकरी देकर एक बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। इस मौके पर किरण चौधरी ने बताया कि वह कॉलिंग अटेंशन मोशन के जरिए बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करना चाहती थी लेकिन वह खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में जमीन में से हो रहे पानी के रिसाव के कारण खड़ी फसलें खराब हो गई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बाजरे की फसल को न खरीदना, भावांतर योजना के तहत पैसे नहीं मिलना, डीएपी-यूरिया की किल्लत से किसानों की परेशानी के मुद्दे पर सरकार से प्रश्न पूछना चाहती थी। मैं इस प्रकार हरियाणा जनता की आवाज हमेशा उठाती रही हूं लेकिन सरकार हमेशा चर्चा करवाने से गुरेज करती रही है।

नशे का मूल कारण बढ़ती बेरोजगारी: किरण चौधरी
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार नशे पर रोक लगाने को लेकर तरह तरह के प्रयास करने का दावा कर रही है। लेकिन नशे का मूल कारण बढ़ती बेरोजगारी है। आज मेरिट वाले बच्चे घर पर बेरोजगार बैठे हैं, क्योंकि उनके पास देने के लिए पैसों से भरा अटैची नहीं है। हमें मूल जड़ को खत्म खत्म करना होगा। जब तक बेरोजगारी दूर नहीं होगी, नौजवान को नशे से दूर नहीं रखा जा सकता। चौधरी ने कहा कि इस सरकार की इतनी कमियां हैं, विपक्ष के पास इतने मुद्दे हैं कि इतने कम समय में सभी पर चर्चा नहीं हो सकती। कॉलिंग अटेंशन मोशन को किस प्रकार से कचरे की टोकरी में फेंक दिया जाता है, यह सभी ने देखा है।