कोरोना वैक्सीनेशन : जिले में अभी तक 12 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन डोज दी गई

October 6, 2021

कोरोना वैक्सीनेशन : जिले में अभी तक 12 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन डोज दी गई

हिसार, 06 अक्टूबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में अभी तक 12 लाख 50 हजार 319 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 9 लाख 63 हजार 871 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 2 लाख 86 हजार 448 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 14 हजार 529 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 88 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 766 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 386 ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 41 हजार 597 नागरिकों ने पहली डोज तथा 68 हजार 328 लोगों ने दूसरी डोज ली है। इसी तरह से 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 14 हजार 756 लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 83 हजार 386 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 5 लाख 84 हजार 223 लोगों ने पहली डोज तथा 1 लाख 12 हजार 260 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि महामारी से बचाव को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान निरंतर जारी है, अभी तक वैक्सीन डोज लेने से वंचित नागरिक जल्द से जल्द नजदीकी वैक्सीनेशन शिविर मे अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।