5 क्विंटल डोडा पोस्त सहित आरोपी मोहित उझाना गांव के पास गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को अदालत से लिया 8 दिन के रिमांड पर,
नरवाना, 8 अगस्त रवि पथ
नरवाना सीआईए टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर उझाना व नेपेवाला गांव के बीच भारी मात्रा में मोहित नाम के आरोपी को काबू कर 5 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी मोहित गांव गुलियान जिला कैथल निवासी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अदालत से 8 दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं।
सीआईए टीम इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उझाना व नेपेवाला गांव के बीच नहर पटरी पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ के कट्टे रखे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को 5 क्विंटल डोडा पोस्त सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि उसे यह नशीला पदार्थ की तह तक जाकर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। मनीष सहारण ने बताया कि आरोपी की बहन का उझाना गांव में सुसराल है और इसने उझाना के पास ही डोडा पोस्त रखवाया है।
इतना ही नही यह डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से एक केंटर वाला उतार कर गया तथा मोहित ने यह डोडा पोस्त पंजाब में सप्लाई करने था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपियों तक पहुंच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएगी।