527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया काबू

February 8, 2021

527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया काबू

हिसार पुलिस 8 फरवरी 2021 रवि पथ :

जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार नाइट डॉमिनेशन के दौरान जिला पुलिस हिसार की सीआईए द्वितीय की पुलिस टीम गस्त के दौरान बस स्टैंड गांव कैमरी पर मौजूद थीं कि सुचना मिली कि भूना फतेहाबाद निवासी राजेन्द्र अपने ट्रक कैन्टनेर में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा पोस्त लेकर आ रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम द्वारा मंगाली कैमरी रोङ नजदीक पेट्रोल पम्प मंगाली के पास नाकाबन्दी की गई व आने – जाने वालो साधनों की चेंकिग शुरू की तो कुछ ही देर बाद स्याहङवा की तरफ से एक केन्टनेर आता दिखाई दिया , जिसको रुकने का ईशारा करके ट्रक को साइड मे रुकवा ट्रक ड्राइवर को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भूना फतेहाबाद निवासी राजेंद्र बतलाया। नियमानुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा,एचपीएस की मोजुदगी में ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई तो केन्टनेर के पीछे सफेद रंग के कट्टे प्लास्टिक दिखाई दिए। सभी कट्टों को खोलकर चैक किया तो 895 बादाम के कट्टो के बीच 29 कट्टों में 527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त ओर ट्रक कंटेनर को कब्जा पुलिस लेकर राजेंद्र के खिलाफ थाना आजादनगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस टीम द्वारा बरामद डोडा पोस्त बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं व मेरा दोस्त मिलकर नशीले पदार्थ डोडा पोस्त व चूरा पोस्त का धंधा करते है। दिनाँक 04.02.2021 को मैं अपनी गाड़ी में बादाम भरकर मुम्बई से चला था और दिनाँक 06.02.2021 को मैं मंगलवाडा ( राजस्थान ) पहुंच गया और मैंने मंगलवाङा ( राजस्थान ) से अपनी गाड़ी में 29 कट्टे डोडा पोस्त बादाम के कट्टों के बीच में रख लिए और मसीतावाली जिला सिरसा के लिए रवाना हो गया , जब मैं मंगाली गाँव के पास पहुंचा तो पुलिस ने मेरे को डोडा पोस्त सहित पकड़ लिया । मेरा इस डोडा पोस्ट में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।