रोगी घर बैठे कर सकेंगे डॉक्टर से मुफ्त परामर्श

May 4, 2022

ई-संजीवनी ओपीडी : रोगी घर बैठे कर सकेंगे डॉक्टर से मुफ्त परामर्श

हिसार, 04 मई रवि पथ :

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवा की पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से रोगी अपने घर बैठे डॉक्टर से मुफ्त परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा 3 से 5 तक ओपीडी के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से परामर्श कर सकेंगे। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से रोगियों को पीजीआई चंडीगढ़, रोहतक तथा सिविल अस्पताल हिसार के चिकित्सकों से परामर्श किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रोगियों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल पर ई-संजीवनी ऐप को डाउनलोड करना होगा। रोगी को पंजीकरण करवाने के उपरांत ओपीडी का उपयोग करके टोकन जनरेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए रोगी लॉगिन करें, अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से परामर्श के बाद दवा की पर्ची भी अवश्य देखें। ई-संजीवनी ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.esanjivani.esanjivani लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टेली मेडिसन परामर्श की सुविधा भी रोगियों को प्रदान की जा रही है। इसके लिए 1075 टोल फ्री नंबर पर फोन के माध्यम से कॉल करके डॉक्टर से संपर्क किया जा सकता है।