न्यू सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

September 14, 2022

न्यू सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

रवि पथ न्यूज़ :

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उकलाना में हिंदी दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी हिस्सेदारी दर्ज की। न्यू सी आर स्कूल की प्राइमरी विंग डॉल्फिन मे कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के सभी विद्यार्थियों ने हिंदी के अक्षर पहचानो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस एक्टिविटी को बड़े ही मजेदार ढंग से सीखते हुए पूरा किया। अध्यापिका पम्मी व किरण ने प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए अलग-अलग अक्षरों एवं शब्दों के फ्लेक्स कार्ड बच्चों को दिखाते हुए अक्षरों की पहचान करवाई। एक अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने खेल खेल में हिंदी अक्षरों की पहचान की व अन्य शब्द बनाए। कक्षा दूसरी के बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व को समझते हुए स्कूल में हिंदी की महत्वता के नारे लगाते हुए एक रैली निकाली। इस रैली की अगुवाई अध्यापिका नेहा एवं नीलम के मार्गदर्शन में की गई । स्कूल के हिंदी अध्यापक ने सभी बच्चों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिंदी को 14 सितंबर 1949 को संविधान में आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया परंतु 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । हिंदी हमें जोड़ कर रखती है और यह पूरी तरह से  फोनिक भाषा है अर्थात जैसा उच्चारण होगा, वैसा ही लिखा जाएगा। स्कूल निर्देशक रवि बिश्नोई व शारदा बिश्नोई एवं प्रिंसिपल अशीश मौण की तरफ से सभी बच्चों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति पर आनंदित होने का संदेश दिया गया।