आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

August 15, 2022

आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रवि पथ न्यूज़ ;

इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती जी का मुख्य अतिथि के रूप में परेड के साथ स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, फिर बड़े जोश व उत्साह के साथ राष्ट्रगान हुआ । इसके बाद लड्डू का प्रसाद वितरित करके सभी बच्चों व शिक्षकों का मुँह मीठा करवाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के दिन हमें उन महान शहीदों को अवश्य याद करना चाहिए जिन्होंने आजादी रूपी यज्ञ में अपने जीवन की आहुति दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के मन में अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना होनी चाहिए व सदा अपने राष्ट्र को ऊँचा उठाने के लिए हमें प्रयासरत रहना चाहिए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर समूह गान व नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय-प्रांगण देशभक्ति के गीतों व नारों से गूँज उठा।


तत्पश्चात विद्यालय के कर्मठ कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले आदरणीय  बीर सिंह जी ने राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान व शान बनाए रखने के नियमों से बच्चों को परिचित करवाया।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों में जो अव्वल रहे उन्हें मंच पर बुलाकर पारितोषिक वितरित किए गए। जिनके नाम निम्न हैं- समूह गान प्रतियोगिता में मेरीगोल्ड हाउस ने प्रथम स्थान, जैस्मिन हाउस ने द्वितीय स्थान तथा सनफ्लावर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा के ‘डेविड’ (डैफोडिल हाउस) ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान ‘नभ’ (डैफोडिल हाउस) ने प्राप्त किया, कक्षा चौथी के ‘भव्य’ (सनफ्लावर हाउस) ने प्रथम स्थान व ‘सृष्टि’ (सनफ्लावर हाउस ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा पाँचवी की ‘दिव्यांशी’ (सनफ्लावर हाउस) ने प्रथम स्थान तथा ‘नेत्रा’ (डैफोडिल हाउस) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इसी कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर
जीवन कुमार रत्ता व उप प्रधानाचार्य  सुनील कुमार शर्मा जी ने भी सभी बच्चों व शिक्षकों को बधाई देते हुए हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया।