जाट सेवक संघ ने अपना 7 वां स्थापना दिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया

April 14, 2022

जाट सेवक संघ ने अपना 7 वां स्थापना दिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया

जाट सेवक संघ के चिंतन शिविर में अनेक वक्ताओं ने रखे अपने विचार

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

जाट धर्मशाला हिसार में जाट सेवक संघ ने सपना 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान राजेश बेनीवाल ने की। कार्यक्रम में जाट सेवक संघ से जुड़े हुए सभी पदाधिकारीगण, अनेक सामाजिक, राजनीतिक तथा अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई तथा उनके चित्र पर फूल माला एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही सर छोटू राम, भगत धन्ना जाट, चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा,राजा नाहर ,सेठ छज्जु राम, चौथरी चरण सिंह, किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत, महाराजा सूरजमल, चौधरी देवीलाल, चौधरी बंसीलाल, शहीद भगत सिंह,वीर तेजा जी,राजा,महेन्द्र प्रताप,नत्थु राम मिर्धा, पहलवान दारा सिंह सहित अनेक जाट जाट समाज की महान विभूतियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। जाट सेवक संघ के उपप्रधान एवं प्रवक्ता जोगिन्द्र सिंह पातड़ ने बताया कि चिंतन शिविर में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जाट सेवक संघ के कार्यक्रम की बधाई दी एवं जाट समाज को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और जाट समाज में टूट रही मर्यादाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इनको किस तरह से सुधार लाया जाए उस पर अपने विचार रखें तथा जाट सेवक संघ को अपना पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। संघ के प्रवक्ता ने बताया कि एक दिवसीय चिंतन शिविर में जाटों के स्वर्णिम इतिहास पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा हर क्षेत्र में किस प्रकार से समृद्ध समाज का निर्माणा किया जाए । शिविर में व्यापार व वाणिज्य में समाज के लोगों को कैसे अधिक हिस्सेदारी हो इसी विषय पर भी अलग-अलग वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए । शिक्षा के विषय पर बोलते हुए पूर्व आईएएस युद्धवीर सिंह ख्यालिया, पूर्व मंत्री कंवल सिंह किसान आंदोलन में लंगर सेवा में लगे रहे भाई मीत मान , महिला नेत्री अनु सूरा ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। राजनीतिक परिदृश्य के ऊपर रणधीर पनीहार,अजीत सिहं लितानी व कृष्ण सातरोड़ सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व सुझाव दिए । पत्रकार अनूप कुंण्डू ने समाज को किस प्रकार से मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए और जो मीडिया समाज की छवि को धूमिल करता रहा है जिसके कारण समाज को हीनदृष्टि से देखा जाता है उसके बारे में भी चिंतन शिविर में चिंता व्यक्त की । उन्होने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मीडिया क्षेत्र से जुड़ने का आह्वान किया तथा पत्रकारिता में जुड़े हुए लोगों का सहयोग और समर्थन करने का आग्रह किया । जाट सेवक संघ के उप प्रधान एवं प्रवक्ता जोगिन्द्र सिंह पातड़ ने बताया कि जाट सेवक संघ ने संस्कार व चरित्र निर्माण व युवाओं को नशे व कुरूतियों को दूर करने पर सदभावना सत्कार व सहयोग पर चिंतन किया गया। शिविर में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी अपनी प्रतिबधता से जाट समाज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । हिसार सहित सभी जिलों में एक-एक जाट छात्रावास खोलने का भी निर्णय लिया ताकि समाज के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। भगत धन्ना जाट सेवा समिति के अध्यक्ष गायत्री देवी व सतेंद्र सिंह आदमपुर, नरेंद्र गणघस, रणधीर पनिहार नलवा हल्का, राजकुमार रेढू, सुनीता रेढू, दिलबाग हुड्डा, अनिल मैहला, मुनीष मलिक, बलजीत पुनिया, प्रधान राजेश बेनीवाल, योगेश चौधरी ,राजेश बडाला,सी बी श्योराण,कुलदीप सिहाग,डी.पी. ढुल, राम सिंह ,मनोज राठी, योगेश चौधरी, डा० डीएस सिन्धु,बलराज मलिक, प्रधुमन जोशिला, राजेश कुण्डू, साधु राम जाखड़, दवेन्द्र मान, सन्दीप सावंत,धर्मबीर, कृष्ण रिणवा, डा०सिकम श्योकंद, रीमन नैन, सत्यवान पानू ,मनी राम मोर, जय महेन्द्र पुनियां,दलबीर किरमारा, विक्रम पंघाल, डा० तेजबीर चाहर, डा० वीरेंद्र अहलावत, वेदपाल श्योराण अनिल पातड़ , योगेन्द्र सिन्धु,दलबीर पंघाल ,राज सिंह मोर संजय कुंडू, राजेश कालीरामणा, कुलदीप चौधरी प्रमोद राजेंद्र सिंह पंघाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।