जिला सैनिक बोर्ड ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

December 7, 2021

जिला सैनिक बोर्ड ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

हिसार, 07 दिसंबर  रवि पथ :

स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में मंगलवार को जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। सैनिक बोर्ड के स्टाफ सदस्यों ने उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड की चेयरमैन डॉ प्रियंका सोनी को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की।
जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण व्यवस्थापक अधिकारी कैप्टन (सेवानिवृत) गुलशन कुमार ने बताया कि वर्ष 1949 से प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर का दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि युद्ध/सीमाओं पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद जवानों की यादगार और आश्रितों के कल्याण की प्रतिबद्धता के साथ यह दिवस मनाया जाता है, ताकि उन परिवारों को वित्तिय सहायता मुहैया करवाई जा सके । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस का स्टीकर लगाया गया। जिला सैनिक बोर्ड की ओर से सुरेंद्र सिहाग, अजित, मनोज, अश्विनी आदि इस मौके पर उपस्थित थे।