न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिखरा देश भक्ति का रंग

August 15, 2023

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिखरा देश भक्ति का रंग

उकलाना रवि पथ न्यूज :

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति प्रोग्राम व सामाजिक विज्ञान पर आधारित एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग एवं नेशनल एंथम के साथ की गई जिसमें स्कूल निर्देशक रवि बिश्नोई व शरदा बिश्नोई, प्रिंसिपल आशीष मौन ने तथा सभी अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों ने तिरंगे के प्रति अपने समर्पण भाव को दर्शाया। साथ ही भारत माता एवं सरस्वती माता को दीप प्रज्वलन कर अपनी आस्था प्रकट की। स्कूल निर्देशक रवि बिश्नोई ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए देश के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखने और भारतीय होने पर गर्वित होने का संदेश दिया।
सभी विद्यार्थियों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सम्पूर्ण प्रांगण देश भक्ति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान पर आधारित मॉडल व चार्ट बनाए। बच्चों ने भगत सिंह पर आधारित देशभक्ति से ओतप्रोत स्किट पेश किया जो कि बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रहा। नर्सरी क्लास के बच्चों ने बहुत ही सुंदर देशभक्ति की कविताएं सुनाई। पांचवी और छठी कक्षा से बच्चों ने हरियाणवी सभ्यता को दर्शाते हुए बहुत ही सुंदर डांस प्रस्तुति पेश की। कक्षा फर्स्ट के बच्चों ने फाइव सेंस ऑर्गन पर बहुत ही सुंदर मॉडल बनाया और उसके बारे में वर्णन किया। कक्षा दूसरी से बच्चों ने नेशनल सिंबल का मॉडल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पधारे सभी अभिभावक गण ने बच्चों के कार्यों को खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल निर्देशक रवि बिश्नोई व शारदा बिश्नोई, प्रिंसिपल आशीष मौण ने बच्चों को कैश प्राइज देखकर सम्मानित किया। स्कूल कार्यक्रम के सफल प्रयोजन पर कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र कौर व रामनिवास जी को सराहना मिली। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी हिस्सेदारी सफल तरीके से निभाई।

Tags: , , , ,