ओएसजीयू में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम

March 16, 2023

ओएसजीयू में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम

हिसार रवि पथ :

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विधि विभाग और कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के सयुक्त तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर ड़ॉॅ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर ड़ॉॅ पूनम गोयल ने उपभोक्ता अधिकार दिवस पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होने बताया कि खरीदारी के समय किसी भी वस्तु के एम आर पी से अधिक पैसे ना दे और अधिक पैसे मांगने पर तुरंत शिकायत करें। साथ ही उन्होने गुणवत्ता परक वस्तुओं तथा सेवाओं पर जोर दिया। कुलपति डॉॅ एन. पी. कौशिक तथा प्रति-कुलपति डॉॅ अजय पोदार ने भी ग्राहकों के विभिन्न अधिकारों के बारे में चर्चा कर विद्यार्थियों को जागरूक रहने और जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधि विभाग तथा कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने ‘जागो ग्राहक जागों ‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए उपभोक्ता अधिकार दिवस पर चर्चा की और ग्राहकों के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इसी दौरान सभी ने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा जागरूक करने के लिए शपथ भी ली। कार्यक्रम में ट्रनिंग व प्लेसमेंट विभाग की डीन डॉ शोभना पोदार, कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ कुलदीप सिह और विधि विभाग के हेड नीरज तनेजा सहित सभी शि़़क्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।