दिव्यांगजनों को लघु व्यवसाय हेतू 31 लाख रुपये का ऋण वितरित

February 9, 2021

दिव्यांगजनों को लघु व्यवसाय हेतू 31 लाख रुपये का ऋण वितरित

चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने नागरिकों से हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वïान किया

हिसार, 09 फरवरी रवि पथ :

हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा कि नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे निगम की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाएं। वे मंगलवार को हिसार के बाल भवन में आयोजित दिव्यांगजन ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने 31 दिव्यांगजनों को 31 लाख रुपये का ऋण लघु व्यवसाय हेतू वितरित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार वंचित वर्गों तथा दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की ओर से बेहद साधारण ब्याज पर जरूरतमंदों को ऋण मुहैया करवाया जाता है ताकि वे अपना रोजगार शुरू करके आर्थिक तौर पर मजबूत बन सकें और देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें।


चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निगम की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। इन योजनाओं का लाभ गरीब व जरुरतमंदों को तय समय में मिलना चाहिए। निगम का उद्देश्य इस वर्ग को सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है। इस अवसर पर जिला प्रबंधक रोशन लाल जांगडा, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी जयदेव, आशुतोष, संजय सोलंकी व दीपक, नरेंद्र व पुरूषोतम भी उपस्थित रहे।