दिव्यांगजन हमारे समाज का अहम हिस्सा : उपायुक्त

February 4, 2021

दिव्यांगजन हमारे समाज का अहम हिस्सा : उपायुक्

हियरिंग एंड स्पीच इंपेयरमेंट वेलफेयर सैंटर में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन

हिसार, 04 फरवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अहम हिस्सा है। इनके सश्क्तिकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज के अन्य लोगों को भी सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुडेंग़े और राष्टï्र की उन्नति में अपना योगदान देंगे। वे वीरवार को हियरिंग एंड स्पीच इंपेयरमेंट वेलफेयर सैंटर में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर परिसर में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी काबिलियत के दम पर अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़े हैं, उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे के अवसर मिलने चाहिए। हमें अपने जीवन में जनभलाई के ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे हमें प्रसन्नता मिले। हमें कभी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंंचे। उपायुक्त ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर दिव्यांग बच्चों के साथ व्यतीत कर उनकी भावनाओं को समझना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान विभिन्न कार्य किए गए, जिससे महामारी पर काबू पाने में प्रशासन को काफी सहयोग मिला।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी उनकी ओर से जनहित के कार्यों में प्रशासन का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पवन रावलवासिया, संदीप, आशीष गोयल, डॉ. केके वर्मा, रामअवतार सिगंला, सरेंद्र मित्तल, संजय डालमियां, डॉ. संजय शर्मा, जय कुमार बंसल, मनोज महेश्वरी, सुबोध कुमार, छबीलदास, दीपक, रंजीता, ममता, सविता, शेखर शर्मा, सतीश पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।