ढ़ाणी गारण के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी स्पीकर पर लगे आरोपों को पूर्व नियोजित षडयंत्र बताया

November 9, 2020

ढ़ाणी गारण के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी स्पीकर पर लगे आरोपों को पूर्व नियोजित षडयंत्र बताया

राजनीतिक छवि को धुमिल करने के कुत्सित प्रयास को लेकर खेद प्रकट किया

हिसार, 09 नवंबर रवि पथ :

ढ़ाणी गारण के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की राजनीतिक छवि को धुमिल करने के कुत्सित प्रयास को लेकर खेद प्रकट किया है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल गांव के सरपंच, पूर्व सरपंचों, नबंरदार तथा अन्य गणमान्य लोगों ने आज मीडिया के समक्ष आकर इस पूरे प्रकरण की घोर निंदा की।
प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिजनों ने कैमरे के सामने आकर कबूल किया कि धरना स्थल पर एक विपक्षी दल से संबंध रखने वाले कुछ लोगों के झांसे में आकर उनसे यह गलत कार्य हुआ, जिसके लिए वे माफी मांगते हैं। महिला ने कैमरे पर उन लोगों के नाम भी बताए जिन्होंने डिप्टी स्पीकर की छवि खराब करने को लेकर उसे उकसाया था।
ढ़ाणी गारण ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल की ओर से सूरत सिंह ने बताया कि रविवार को गांव में आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिजनों से घटना को लेकर तसदीक की गई थी। उनसे गांव के मौजिज लोगों ने निडर होकर सच्चाई सबके समक्ष रखने को कहा। इस पर आरोप लगाने वाली महिला ने बताया कि धरना स्थल पर उसके बराबर में एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वालीे अन्य महिला बैठी थी। जैसे ही यह घोषणा हुई कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मौके पर आकर समाज के लोगों की बात सुनेंगे, इसके तुरंत बाद यह महिला सक्रिय हो गई। इसने आरोप लगाने वाली महिला को विभिन्न प्रलोभन देकर उकसाना शुरू कर दिया।


सूरत सिंह ने बताया कि मामले में सच्चाई सबके सामने आने के बाद इस बात का निर्णय किया गया कि घटना को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से खेद प्रकट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। ऐसे व्यक्ति पर षडयंत्र के तहत आरोप लगाने से गांव और समाज के लोग आहत हैं। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल में सरपंच विद्यावती के प्रतिनिधि सूरत सिंह, पूर्व सरपंच श्योनाथ, पूर्व सरपंच रामेश्वर, नबंरदार सुरजभान सहित गांव के मौजिज लोग उपस्थित थे।