युवा शक्ति एनजीओ के तत्वाधान मे हुडा ग्राउंड नरवाना मे 1111 दिये लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाया
नरवाना, 15 नवंबर रवि पथ :
युवा शक्ति एनजीओ के तत्वाधान मे हुडा ग्राउंड नरवाना मे 1111 दिये लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाया गया इस कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित नरवाना वासियों ने शिरकत की जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार कलायत डॉ अनिल बिधान, थाना शहर प्रभारी महेंद्र सिंह, हुड्डा चौकी इंचार्ज दिलबाग गुलाडी, भारतभूषण गर्ग पूर्व नगरपरिषद प्रधान आदि रहे।
युवा शक्ति के संस्थापक ने बताया कि प्रदूषण मुक्त दीवाली बनाने का निर्णय लिया था जिस अभियान के तहत एनजीओ की हिसार,लखनऊ,जींद,दिल्ली आदी ब्रांचो ने प्रदूषण मुक्त दीवाली बनाई। अरुण नैन एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौरव सहारन प्रदेश अध्यक्ष, दक्ष कौशिक कोषाध्यक्ष ,दीपक रोहिल्ला ,मोहित, अजय मोर एडवोकेट,जे.ई गौरव शर्मा, इंदु मित्रा, हरदीप, साहिल शर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप, साहिल नैन ऐडवोकेट, चन्द्र ऐडवोकेट, सचिन, शिव चहल आदी सदस्य मौजूद रहे।