जल बंटवारे को लेकर हरियाणा व दिल्ली के बीच नूरा कुश्ती किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की साजिश- एडवोकेट खोवाल

July 14, 2021

जल बंटवारे को लेकर हरियाणा व दिल्ली के बीच नूरा कुश्ती किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की साजिश- एडवोकेट खोवाल

पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकने की प्रधानमंत्री की घोषणा फिर साबित हुआ जुमला

 हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की दिलाई याद

हिसार, 14 जुलाई  रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने हरियाणा और दिल्ली सरकार द्वारा पानी के मुद्दे पर जारी बहस को केवल मात्र किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दोनों ही मिलकर इस मामले में आम जनता को भ्रमित करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि 21 अक्टूबर 2019 को हुए विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दिन पहले 15 अक्टूबर 2019 को चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुऐ जुमला फेंका था और अपने भाषण में कहा था कि हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान में जाता रहा है, ये मोदी इस पानी को रोकेगा और आपके घर तक पानी लाएगा और इस पर काम शुरू कर दिया है, क्योंकि इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसानों का है और आपके लिए मोदी लड़ाई लड़ रहा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अन्य बयानों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान भी केवल मात्र जुमला साबित हुआ और अब तक हरियाणा व दिल्ली की जनता पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकने का इंतजार कर रही है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के जिस पानी की बात हरियाणा विधान सभा चुनाव के दौरान कर रहे थे, उस पानी से हरियाणा व दिल्ली दोनों को भरपुर मात्रा में पानी देकर संतुष्ट कर सकते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वह भी चुनाव के दौरान चुनावी जुमला था।

उन्होंने प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस पाकिस्तान के पानी को रोककर हरियाणा को पानी देने की बात की जा रही थी, उसे जल्द से जल्द रोक कर हरियाणा व दिल्ली को पानी दिया जाए। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भाजपा देश को पिछले सात साल से संविधान के मुताबिक चलाने की बजाए जनता की नब्ज के हिसाब से चला रही है और हरियाणा व दिल्ली के बीच पानी को लेकर जारी यह नूरा कुश्ती भी केवल मात्र किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान भटकाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की जनता भाजपा की इस सच्चाई को अच्छी तरह समझ चुकी है और अब किसी बहकावे में नहीं आएगी।