गरीबी और तंगहाली का वक्त पीछे छूट गया, आज से तू मेरी धर्म की बेटी : बलराज कुंडू

June 19, 2021

सिसर गाँव की खिलाड़ी सुनीता को विधायक कुंडू ने अपनी तरफ से दी 5 लाख की आर्थिक सहायता व साढ़े 3 लाख की स्पोर्ट्स किट

सुनीता को विधायक कुंडू अपनी तरफ से प्रतिमाह देंगे 10 हजार रुपये की डाईट मनी

गरीबी और तंगहाली का वक्त पीछे छूट गया, आज से तू मेरी धर्म की बेटी : बलराज कुंडू

सुनीता की मां बोली- हमारे दुःख के आंसू पोंछ दिये विधायक बलराज कुंडू ने

महम, 19 जून रवि पथ :

विधायक बलराज कुंडू आज अचानक सिसर गाँव पहुंचे और गरीबी की मार झेल रही स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप को अपनी धर्म की बेटी मानते हुए उन्हें अपनी तरफ से 5 लाख रुपये की नगद आर्थिक सहायता के अलावा साढ़े 3 लाख रुपये की स्पोर्ट्स किट तथा बेहतर तैयारियों के लिए अपनी जेब से 10 हजार रुपये प्रतिमाह डाईट मनी के तौर पर देने की घोषणा की। साथ ही ग्राम पंचायत से सुनीता के परिवार के लिये प्लॉट उपलब्ध करवाने की अपील भी की और कहा कि सबसे पहला कार्य इस परिवार के सिर पर अपनी खुद की छत होना है। प्लॉट की व्यवस्था गाँव करवा दे, मकान बनाने में मदद को मैं कश्यप परिवार के साथ खड़ा हूँ।
स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग में इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन कर चुकी सुनीता के परिवार की दयनीय हालत के बारे में सोशल मीडिया के जरिये बलराज कुंडू को जानकारी मिली थी जिसके बाद वे आज अचानक सिसर खास गाँव पहुंचे और सुनीता एवं उसकी माताजी एवं पिता ईश्वर सिंह कश्यप से मिले। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति और मकान की दयनीय हालत के बारे में बताते हुए सुनीता भावुक हो उठी तो बलराज कुंडू ने उसका सिर पुचकारते हुए कहा कि गरीबी और तंगहाली का वक्त पीछे छूट गया है, आज से तू मेरी धर्म की बेटी हुई और जब तक मेरी रगों में लहू दौड़ रहा है बेटी सुनीता को किसी बात की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। परमात्मा के आशीर्वाद से अपनी बिटिया को कोई दिक्कत नहीं आने दूंगा। उन्होंने सुनीता को अभी से आगामी इंटरनेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुट जाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग के साथ अब वेट लिफ्टिंग की तैयारी करो। तुझे देश के लिये ओलंपिक में गोल्ड जीतकर सिसर गांव ही नहीं अपने हरियाणा और भारत का नाम रोशन करना है।

बलराज कुंडू ने सरकार से भी आग्रह किया कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अनदेखी करने की बजाय सरकार उनकी सुध ले तो ये खिलाड़ी हमारे प्रदेश व देश का नाम विश्व में ऊंचा करने की काबलियत रखते हैं।
गौरतलब है कि महम के गांव सिसर खास की रहने वाली स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग की इंटरनेशनल खिलाड़ी सुनीता के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कैसे अथाह प्रतिभा होने और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल लाने वाली सुनीता इन दिनों गरीबी और तंगहाली में अपना जीवन काटने को मजबूर है। उनके घर की हालत भी बेहद दयनीय है। मीडिया रिपोर्टस को देखकर ही विधायक बलराज कुंडू आज सीधे सुनीता के घर मदद करने पहुंचे थे।
दूसरी ओर, कश्यप समाज की बिटिया सुनीता से मिलने के लिए इंद्री हल्के से विधायक रामकुमार कश्यप भी आज सिसर गांव पहुंचे और सुनीता को सरकार की तरफ से मदद करवाने का आश्वासन देकर आशीर्वाद दिया।