दुनिया में इन्सानियत से बड़ा कोई और धर्म नहीं : उपायुक्त

December 10, 2020

दुनिया में इन्सानियत से बड़ा कोई और धर्म नहीं : उपायुक्त

श्री राम कृपा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान 15 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक वितरित किए

हिसार, 10 दिसंबर रवि पथ :

दुनिया में इन्सानियत से बड़ा कोई और धर्म नहीं है। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। श्रीराम कृपा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात कही। हिसार से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत तथा वर्तमान में न्यूजीलैंड में रह रहे हरिशरण उप्पल तथा रमाशशि उप्पल की प्रेरणा व योगदान से स्थापित श्रीराम कृपा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम के दौरान ऐसी 15 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक वितरित किए गए, जिनके पिता का देहांत हो चुका है। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में लगे पुनर्वास एवं दिव्यांग केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया और उनकी संस्था के लिए 11 हजार रुपये की राशि का चैक दिया गया। इस संस्था द्वारा कृत्रिम अंग वितरण तथा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने छात्राओं को सहायता राशि के चैक वितरित करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की और कहा कि यदि वे किसी लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ती हैं तो कोई बाधा उनका रास्ता नहीं रोक सकती। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो सभी कमजोरियों को दूर करते हुए हमें मजबूत बनाती है। यदि हमारा लक्ष्य बड़ा है तो उसके लिए हमें उतनी ही कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने श्री राम कृपा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानव होने के नाते हमें अभाव ग्रस्त व जरूरतमंद लोगों की अवश्य ही मदद करनी चाहिए।

इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है।
इस अवसर पर श्री राम कृपा ट्रस्ट के प्रवक्ता अनिल वशिष्ठï ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 7 वर्षों से मैडिकल कैंप, स्कूल डै्रस, स्टेशनरी व वॉटर कूलर वितरण तथा गरीब कन्याओं की शादी जैसे सामाजिक कार्य करवा रही है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व उनके साथ आए परिजनों को वैदिक संस्कृति केंद्र के अध्यक्ष तथा ट्रस्ट के संचालक देवेंद्र उप्पल द्वारा श्रीमद भगवत गीता भेंट की गई। इस अवसर पर समाजसेवी मांगेराम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।