विधायक जोगीराम सिहाग ने बरवाला में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया

January 26, 2022

विधायक जोगीराम सिहाग ने बरवाला में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया

हिसार, 26 जनवरी  रवि पथ :

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने बुधवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव नियाना, खोखा, खरकड़ी, शिकारपुर में बरसात के कारण से जलभराव वाले खेतो का दौरा किया व अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी को निकालने के आदेश दिए। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में बरवाला कस्बे के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी इस राशि से बरवाला के नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द परियोजनाओं को सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जल निकासी की परियोजनाएं बनाते समय इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाए कि हल्के में जलभराव की समस्या का स्थायी तौर पर समाधान हो। विधायक ने फिलहाल हुए जलभराव को निकालने के लिए पंप सैट व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिचाई विभाग से रमेश कुमार, अंकुश गोयल, प्रवीन, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, गांव नियाना के सरपंच राजबीर, खरकड़ी, सरपंच मंजीत, खोखा सरपंच धीरेंद्र सिंह व क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।