पानीपत में एल्डिको के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

April 3, 2022

पानीपत में एल्डिको के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

एल्डिको प्रशासन ने तीन सालों से फ्लैट, विला व प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं करवाई, प्लाटों पर कब्जा नहीं मिलने से परेशान है एल्डिको निवासी

पानीपत  रवि पथ :

एल्डिको स्टेट वन के निवासियों ने रविवार को एल्डिको पैराडाइसो की लांचिंग के दौरान एल्डिको कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर बैठे एल्डिको स्टेट वन के निवासियों डॉ राजबीर सिंह सरोहा, अंकित मित्तल, विजय मलिक एडवोकेट, सुरेंद्र कादियान एडवोकेट, रमेश सहरावत, अजित सिंह राठी, मदन लाल, सज्जन सिंह, अश्वनी आर्य, खटकड, जसबीर, एसएससी शर्मा, शोभित सिंगला, संजय रावल, सुरेंद्र जागलान ने बताया कि उन्होंने एल्डिको कंपनी से फ्लैट, विला व प्लाटों की खरीद की थी। वहीं एल्डिको कंपनी ने उनसे फ्लैटों, विलाओं, प्लाटों का पूरा भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा तय गए गए टैक्सों व जीएसटी के साथ वसूल कर लिया है। इसके बावजूद भी एल्डिको कंपनी ने फ्लैटों व विलाओं की जहां रजिस्ट्री नहीं करवाई, वहीं विभिन्न फेसों में बेचे गए प्लाटों का पूरा भुगतान लेने के बाद भीइनके मालिकों को कब्जा नहीं दिया। कब्जा नहीं मिलने के कारण मालिक अपने प्लाटों पर मकान नहीं बना पा रहे है और किराये के घरों में रहने को मजबूर है। इधर, आंदोलनकारियों के गुस्से को भाप कर एल्डिको कंपनी के एमडी व सीईओ पंकज बजाज, एल्डिको पैराडाइसो का लांचिंग में भाग लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इधर, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एल्डिको कंपनी उनके व उनके परिजनों को आर्थिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान पहुंचा रही है। एल्डिको कंपनी के किसी भी पदाधिकारी ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि फ्लैटों, विलाओं व प्लाटों की रजिस्ट्ररी की मांग को लेकर वे, जल्द ही लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर पानीपत प्रशासन से न्याय की अपील करेंगे। जबकि एल्डिको पैराडाइसो के नए ग्राहकों को कंपनी की धोखाधडी वाली नीतियों से अवगत करवाएंगे।