किसान संगठनों के दिल्ली कूच व कर्मचारियों की राष्टï्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू

November 25, 2020

किसान संगठनों के दिल्ली कूच व कर्मचारियों की राष्टï्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू

हिसार, 25 नवंबर रवि पथ :

विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने और कर्मचारी संगठनों द्वारा राष्टï्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला में धारा 144 लगाने के आदेश दिए है।


आदेशों में कहा गया है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, भारतीय किसान यूनियन, किसान संगठनों तथा अन्य यूनियन व संगठनों द्वारा सभा करने, हड़ताल में शामिल होने के कारण शांति प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। इस सब के मद्देनजर जिला में तुरंत प्रभाव से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने तथा किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश पुलिस तथा सरकारी सेवाओं में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।