चेयरपर्सन पति को धमकी मामले में पुलिस की लीपापोती, व्यापारियों व सामाजिक संगठानों का गुस्सा फूटा नारनौल में किया प्रदर्शन

April 3, 2021

चेयरपर्सन पति को धमकी मामले में पुलिस की लीपापोती, व्यापारियों व सामाजिक संगठानों का गुस्सा फूटा नारनौल में किया प्रदर्शन

 रवि पथ न्यूज़ :

गिरफतारी के बाद भी थाने से ही आरोपी द्वारा कॉल करने के मामले का खुलासा किया, एसपी का आश्वासन आरोपी को अन्य धाराओं में फिर किया जाएगा गिरफ्तार
नारनौल, रामचंद्र सैनी। नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी के पति संजय सैनी को व्हाटसअप कॉल पर जान से मारने की धमकी देने तथा आधी रात बाद करीब तीन बजे उनके घर जाकर चेयरपर्सन से बदतमीजी मामले में पुलिस द्वारा की गई लीपापोती से शहर के नगर पार्षदों, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। चेयरपर्सन पति संजय सैनी ने जब यह खुलासा किया कि आरोपी को पुलिस ने खानापूर्ति जमानती धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था तो भी आरोपी भूपेंद्र पहलवान ने थाने से ही अनजान नंबरों से उसे करीब 20 से 25 बार व्हाटसअप कॉल करके धमकी दी तो शहर के लोगों में भारी रोष फैल गया। जिसको लेकर शनिवार को नारनौल में नगर पार्षदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। सैनी सभा प्रांगण में जहां सैनी सभा के प्रधान भगवानदास सैनी की अध्यक्षता में नारनौल के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित हुए, वहीं रैस्ट हाउस में हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के लोग तथा नगर पार्षद एकत्रित हुए। सभा व रैस्ट हाउस से अलग-अलग जत्थों में रोष प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सभी महाबीर चौक पहुंचे, जहां से जिला व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल व सैनी सभा के प्रधान भगवानदास सैनी के नेतृत्व में लोग नारेबाजी करते हुए एसपी निवास पर पहुंचे।
एसपी निवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कैंप कार्यालय के अंदर उनसे मुलाकात की। यहां पर चेयरपर्सन भारती सैनी ने एसपी को बताया कि 31 मार्च को अल सुबह करीब तीन बजे भूपेंद्र पहलवाल और उसके साथ एक युवक ने उनके घर कर डोर बैल बजाई। भारती सैनी ने एसपी चंद्रमोहन को सारा वृतांन बताया कि किस प्रकार भूपेंद्र पहलवान ने झूठ बोलकर एक साजिश के तहत उनके पति संजय सैनी को रात के समय ही घर से बाहर बुलाने का प्रयास किया। भारती सैनी के अनुसार भूपेंद्र पहलवान ने यह भी कहा कि उनके दोस्त की भांजी सैनियो के एक लडके के साथ चली गई थी, उस लडके को थाने में बैठा रखा है इसलिए संजय सैनी को थाने ले जाने के लिए आए हैं। भारती सैनी ने एसपी को बताया कि उनकी हरकत अजीब होने के कारण उसने उनको मना कर दिया। वहीं संजय सैनी ने बताया कि इसके बाद दोपहर करीब पौने दो बजे 6377057562 नंंबर एक उनक मोबाइल पर व्हाटसअप कॉल आई। कॉल उठाते हुए उसने कहा कि मैं भूपेंद्र पहलवान बोल रहा हूं और गंदी-गंदी गालियां देत हुआ बोला कि रात को तेरे घरवालों ने बचा लिया लेकिन कब तक बचेगा, तेरे शरीर में इतनी गोलियां मारूंगा कि तेरा पूरा शरीर छलनी हो जाएगा। देखता हूं तू कब तक बचेगा।
व्यापारी नेता बजरंग लाल अग्रवाल व अन्य लोगों ने एसपी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और उसके साथ अन्य युवक की फोटो स्पष्ट आने के बाद भी आरोपी फेसबुक पर उलटा पीडितों पर ही आरोप लगा रहा है, इससे आम जनता में भय का वातावरण बन गया है कि किस तरह आरोपी सरेआम जमानत मिलते ही फेसबुक पर लाइव आकर टैरर पैदा करने की कौशिश कर रहा है। सभी की बाते सुनकर एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि यदि पुलिस गिरफ्तारी के बाद भी थाने से आरोपी ने कॉल किया है तो इस मामले में दोषी कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही आरोपी को अन्य धाराओं में शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने मौके पर एसएचओ को बुलाकर इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


इस मौके पर हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज, जेजेपी नेता अशोक सैनी, व्यापार मंडल के महासचिव बेगराज गोयल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रेडीमेड एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर यादव, हलवाई यूनियन के प्रधान रामबाबू अग्रवाल, पुस्तक विक्रेता संगठन के प्रधान नरेश गोगिया, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र भोजावासिया, पूर्व प्रधान किशन चौधरी, पूर्व प्रधान रतनलाल व्यापार मंडल के शहरी महासचिव संजय गर्ग, सेवानिवृत्त तहसीलदार लालाराम, अनुसूचित जनजाति संगठन के महासचिव बिरदीचंद गोठवाल, शिवनारायण मोरवाल, भाई अशोक चौधरी, अनिल शर्मा, संजय गौसाई, नरसिंह दायमा, महेंद्र गौड, सरदार बलदेव सिंह चहल, पूर्व नगर पार्षद संजीव यादव, नगर पार्षद कपिल यादव, नगर पार्षद कृष्ण यादव, नगर पार्षद टेकचंद दायमा, नगर पार्षद सरला यादव, नगर पार्षद कविता यादव, नगर पार्षद सचिन बंसल, नगर पार्षद कोमल दायमा, नगर पार्षद मोहनलाल शर्मा सहित करीब 21 नगर पार्षदों के अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

एसपी का एक्शन, मामले की जांच अधिकारी महिला पुलिस कर्मी सस्पेंड
नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी के पति संजय सैनी को धमकी मामले में शनिवार को किए गए प्रदर्शन के बाद एसपी ने इस मामले की जांच अधिकारी शकीला को सस्पेंड कर दिया है। जांच अधिकारी के सस्पेेंड की पुष्टि करते हुए पुलिस पीआरओ सुमित कुमार ने बताया कि दोपहर बाद एसपी चंद्रमोहन ने हैड कांस्टेबल शकीला को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे।
-चेयरपर्सन पति मामले में नारनौल में प्रदर्शन करते तथा एसपी कोठी के बाहर नारेबाजी करते लोग।