गर्मी के प्रकोप के चलते ब्लड बैंकों मे बढी ब्लड की डिमांड

May 18, 2022

गर्मी के प्रकोप के चलते ब्लड बैंकों मे बढी ब्लड की डिमांड

दस रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक में पहुच कर किया रक्तदान

भिवानी रवि पथ न्यूज़ :

जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ लहा है वैसे ही अस्पतालों मे मरीजों की संख्या बढने लगी है।जिसके चलते रक्त की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ गई है।जिसके चलते ब्लड बैंकों मे रक्त की कमी होने लगी है।कई रक्त समुह तो ऐसे है जिनका ब्लड मिलने मे मरीजों और उनके अटेंडेंट के पशीने छूट रहे है। अगर भिवानी जिले के ब्लड बैंकों की बात करें फिलहाल एबी पाजिटिव ब्लड की डिमांड सबसे ज्यादा बनी हुई है।सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक मे जहां प्रतिदिन 15 से 20 यूनिट रक्त की डिमांड आ रही है। ऐसे मे रक्तदान के प्रति लोगों मे जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए आगे आए और जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। उन्हें यह सूचना रक्तवीर राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा से सोशल मीडिया के द्वारा मिली
आज भिवानी के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक मे एबी पाजिटिव ब्लड की सुचना मिलने पर 10 रक्तदाता सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक मे पहुंचे और रक्तदान किया। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रेयर ब्लड ग्रुप ऐबी पाजिटिव के लिए मनोज कुमार , मुकेश कुमार ,प्रीतम सिंह ,नवीन गुप्ता ,सुरेंद्र संभरवाल, ऋषि नौरंगाबाद, विक्रम ,एडवोकेट राजन ,कुमार गौरव, कृष्ण कुमार सहित दस रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है। युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे रक्तदान शिविरों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोनिका सांगवान ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे बडी मानव सेवा कोई नहीं है। जिससे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवति महिला,डेंगू से ग्रस्त रोगी की जरूरत पडने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मोनिका सांगवान, पाले राम ट्रस्ट से सुरेन्द्र संभरवाल ,रक्तवीर मनीष वर्मा ,राजबाला ,हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश जांगड़ा, पूनम ,मिली ,सहित सभी स्टाफ सदस्यो ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया ।