सामान्य पर्यवेक्षक के आंख-कान-नाक के रूप में काम करें माइक्रो ऑब्जर्वर : उपायुक्त
लोकसभा आम चुनाव के लिए 205 माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया मतदान प्रक्रिया में भूमिका निभाने का प्रशिक्षण
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 7 मई
लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य ऑब्जर्वर की आंख-कान-नाक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं।
यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व सामान्य पर्यवेक्षक जीसी वरुषबेंद्रा मूर्ती ने संयुक्त रूप से 205 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया और चुनाव में उनकी भूमिका के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को चुनाव प्रक्रिया पर आधारित वीडियो फिल्मेंं दिखाकर और मौके पर ही ईवीएम व वीवीपैट मशीनों पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग देकर मशीनों के संचालन के संबंध में विधिवत् रूप से प्रशिक्षित किया गया ।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हम सबका एकमात्र उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। इसके लिए सबको आपसी समन्वय व सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग की ओर से यहां भेजे गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक को मतदान प्रक्रिया की रिपोर्ट देने तथा मतदान में पोलिंग पार्टी का सहयोग करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मतदान प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि 12 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। इस दिन सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे तक जरूर पहुंच जाएं ताकि मोक पोल की प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।
सामान्य पर्यवेक्षक जीसी वरुषबेंद्रा मूर्ती ने कहा कि लगातार अभ्यास से अपने कार्य में निपुणता प्राप्त की जा सकती है। यदि किसी माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया के संबंध में कोई शंका हो तो वे मास्टर ट्रेनर से इसके बारे में और अधिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और अभ्यास से चुनाव प्रक्रिया में पारंगत हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की निष्पक्षता के बारे में उठाए जाने वाले सभी सवाल बेबुनियाद हैं और ईवीएम मशीन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ अथवा गड़बड़ी करना संभव नहीं है। ईवीएम पूरी तरह से स्वतंत्र मशीन है।
उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने का कार्य करेंगे। यदि कहीं पैसे बांटे जाने, शराब या उपहारों के वितरण आदि का कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वे इसकी सूचना भी अविलंब मुझे दें ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी तथा निष्ठïा से कार्य करने का आह्वïान किया और इसके लिए उन्हें अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए।