गीता के संदेश मानवीय जीवन के लिए अहम : डॉ. प्रियंका सोनी

August 12, 2020

गीता के संदेश मानवीय जीवन के लिए अहम : डॉ. प्रियंका सोनी
बाल भवन स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर मनाया जन्माष्टमी पर्व
हिसार, 12 अगस्त रवि पथ


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में बाल भवन के स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया और पोशाक व पकवान भेंट किये।
उपायुक्त ने जिलावासियों को अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रद्घा और आस्था का प्रतीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में विशेष महत्व है। गीता में कर्मयोग का जो ज्ञान निहित है, वह आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, उप अधीक्षक सुभाष चंद्र, मैनेजर मोती राम, बाल भवन स्कूल की अध्यापिकाएं हनिशा, पूजा, अनामिका, सोनिया, अंजना व सुनीता उपस्थित थी।