पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल उकलाना में मनाया गया येलो कलर डे

April 12, 2024

पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल उकलाना में मनाया गया येलो कलर डे

उकलाना रवि पथ न्यूज :

बच्चों को खेल-खेल में येलो कलर के बारे में अलग-अलग तरह की रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी बच्चे येलो कलर की विभिन्न चीजों से रूबरू भी हुए। स्कूल परिसर को पीले रंग के गुब्बारों एवं अलग-अलग कटआउट्स से सजाया गया। प्राईमरी विंग के सभी बच्चे स्कूल परिसर में पीले रंग की ड्रेसेस में पहुंचे। प्राईमरी विंग ईंचार्ज गगनदीप ने बताया कि इस गतिविधि को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पीले रंग की पहचान कराना है। इस दौरान कलरिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें बच्चों ने विभिन्न ड्राइंग में पीला रंग भरा। बच्चों को पीले रंग से जोड़ने व समझाने के लिए सूरज, नीबूं, मधुमक्खियों ,सूरजमुखी, आम आदि पीले रंग की वस्तुओं के बारे में बताया। प्राचार्य राजेश नैन ने कहा कि छोटे बच्चे बहुत ही कोमल हृदयी होते और जीवन के विभिन्न रंगों से उनका परिचय करवाने के लिए हमें रंगीन उत्सव मनाने चाहिए। पीला रंग उमंग व उत्साह का प्रतीक है। यह रंग केवल मनुष्यों में ही नहीं पशु-पक्षियों में भी उमंग, उत्साह व जीवन जीने की ललक पैदा करता है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन नवीन पातड़ ने भी बच्चों को बताया कि येलो कलर सनसाइन, होप, हैप्पीनेस, एनर्जी का प्रतीक है। चेयरमैन ने बच्चों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे रंगों का ज्ञान सीखते हैं और खेल-खेल में बच्चों का मानसिक व बौधिक विकास होता है। इस अवसर पर बच्चे अधिक से अधिक पीले रंग की वस्तुएं लेकर आए और अपने ज्ञान में वृद्वि करने के साथ-साथ बच्चे बहुत ही आनंदित दिखाई दिए। स्कूल परिसर को भी पीले रंग से आकर्षक शैली में गुब्बारे, पतंगों, चुन्नी, साड़ियों, खिलौनों, सब्जियों व फलों से सजाया गया। येलो डे सेलिब्रेशन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम नैन, परमजीत कौर, शारदा शर्मा, ममता बवेजा एवं सभी अध्यापिकाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Tags: , , , ,